कौन है यह कंटेस्टेंट, जो पांचवें हफ्ते बाद हुआ सलमान खान के Bigg boss 19 से बेघर

Published : Sep 27, 2025, 11:25 AM IST
Bigg boss 19

सार

'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और घर में तान्या मित्तल का बर्थडे मनाया। इस वीक सबसे कम वोट मिलने के चलते एक पॉपुलर कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गया।

'बिग बॉस 19' में इस वीकेंड के वार में खूब धमाल होगा। दरअसल सलमान शो में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। इसके अलावा सलमान खान घर में तान्या मित्तल का बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट करेंगे। इसके साथ ही गौहर खान भी घर में एंट्री लेंगी, जिससे शो में तगड़ा ट्विस्ट आएगा। वो आवेज को इस गेम को अच्छे से खेलने के लिए कहेंगी। वहीं वो अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए कहेंगी देंगी कि वो इस घर में गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें।

कौन हुआ 'बिग बॉस 19' से बाहर?

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते कुल 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे, जो हैं प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, अशनूर कौर और नीलम गिरी। वहीं अब बेघर होने वाले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक आवेज दरबार, सबसे कम वोट प्राप्त करने के बाद 'बिग बॉस 19' से बाहर हो गए हैं। वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार यानी 26 सितंबर को शूट किया गया था और रविवार के एपिसोड में उनके एविक्शन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी। आपको बता दें कि अवेज पूरे हफ्ते कई ऑनलाइन पोल और वोटिंग ट्रेंड्स में पीछे चल रहे थे, और फैंस ने भी उनके बाहर होने की भविष्यवाणी बहुत पहले ही कर दी थी।

 

ये भी पढ़ें..

कौन है यह शख्स, जिसे मिला सलमान कान के 'बिग बॉस 19' के वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनने का ऑफर

Bigg Boss 19 के घरवालों हो जाओ होशियार, क्लास लगाने आ रहे 2 पावरफुल Ex कंटेस्टेंट

किन सेलेब्स ने लिया है 'बिग बॉस 19' में हिस्सा

'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था। इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, आवेज दरबार नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी शामिल हैं। अब तक शो से नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर बाहर हो गए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?