सलमान खान का बिग बॉस 19 हंगामेदार और मजेदार होता जा रहा है। घरवाले घर में गदर मचाने और झगड़ा करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं, पूरे हफ्ते शो देखने के बाद दर्शकों भी वीकेंड का वार का सबसे ज्यादा इंतजार रहता हैं। इस बार ये खास होने वाला है। 

बिग बॉस 19 में घरवालों के बीच आपसी झगड़े, रोना, गाली-गलौच करना, भिड़ना अब आम बात हो गई हैं। दर्शकों को पूरे हफ्ते घर में काफी कुछ देखने को मिलता है। वहीं, वे वीकेंड का वार का भी बेताबी से इंतजार करते हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। दरअसल, इस बार इसमें बिग बॉस के 2 एक्स कंटेस्टेंट घरवालों कीा क्लास लगाने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने सलमान खान के साथ शो शूट भी कर लिया है।

बिग बॉस 19 में कौन आ रहा वीकेंड का वार में

बिग बॉस 19 को लेकर सामने आ रही ताजा अपडेट की मानें तो दो सीनियर एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान और अभिषेक मल्हान घर में एंट्री करने वाले हैं। दोनों वीकेंड का वार के दौरान एक रोमांचक सेगमेंट में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। एपिसोड को और मनोरंजक बनाने के लिए कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी उनके साथ शामिल होंगे। बता दें कि गौहर खान ने बिग बॉस 7 की ट्रॉफी अपने नाम की थी, जबकि फुकरा इंसान के नाम से मशहूर अभिषेक मल्हान 2023 में बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान सबसे पसंदीदा चेहरों में से एक बन गए थे। इतना ही नहीं फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की स्टार कास्ट वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, मनीष पॉल, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा ​​भी वीकेंड एपिसोड में शानदार अंदाज में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: चीख-चीखकर गौरव खन्ना ने निकाली भड़ास, आखिर क्यों बौखलाए इतना?

कब होगा बिग बॉस 19 का फिनाले

हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के फिनाले को लेकर भी खबर सामने आई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो शो का फिनाले दिसंबर में हो सकता है। वहीं, बताया ये भी जा रहा है कि यदि शो को एक्सटेंशन मिलता है तो फिर फिनाले जनवरी में भी हो सकता है। हालांकि, मेकर्स द्वारा इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं। आपको बता दें कि इस बार का सीजन 19 24 अगस्त को शुरू हुआ था। होस्ट ने घर में 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री करवाई थी। इनके नाम गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, आवेज दरबार, अमाल मलिक, नगमा मिराजकर, बसीर अली, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक हैं। अभी तक शो से 2 कंटेस्टेंट्स नतालिया और नगमा आउट हो चुके हैं। खबरें हैं कि इस वीकेंड का वार में भी डबल एविक्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घर में अब हाथापाई पर उतरी औरतें, इसलिए फफक-फफक कर रोए आवेज दरबार