The Traitors Trailer रिलीज, इन 20 कंटेस्टेंट के साथ शुरू होगा करन जौहर का रियलिटी शो

Published : May 30, 2025, 04:56 PM IST
June-2025-OTT-Release

सार

Karan Johar Show The Traitors Trailer: करन जौहर का नया रियलिटी शो 'The Traitors' का ट्रेलर रिलीज़! 20 कंटेस्टेंट्स के बीच माइंड गेम और धोखे का खेल। कौन बनेगा विजेता, देखिये प्राइम वीडियो पर 12 जून से।

The Traitors Contestants: करन जौहर के अपकमिंग शो 'The Traitors' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक रियलिटी शो है, जो इसी नाम से बने अमेरिकी शो का इंडियन एडॉप्शन है। करन जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं। यह शो 20 कंटेस्टेंट के साथ शुरू होगा। शो के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें माइंड गेम के साथ-साथ कई ट्विस्ट और टर्न देखने मिलेंगे। ट्रेलर में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को ट्रेटर साबित करने के लिए लड़ाई करते नज़र आएंगे।

The Traitors में ये 20 कंटेस्टेंट नज़र आएंगे

'द ट्रेटर्स' में जो 20 कंटेस्टेंट नजर आएंगे, उनमें अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर , उनकी चाची महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), करण कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जैसमीन भसीन, अपूर्वा, दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी, एल्नाज़ नौरोजी, कॉमेडियन हर्ष गुजराल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर रहमानी, जानवी गौर, लक्ष्मी मंचू, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, पोकर प्रो निकिता लुथर, डिजिटल क्रिएटर पूर्व झा, रैपर रफ़्तार, एक्टर साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, उर्फी जावेद और सूफी मोतीवाला शामिल हैं।

 

 

कहां शूट हुआ करन जौहर का शो The Traitors

ट्रेलर में शो के सभी कंटेस्टेंट्स को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में दिखाया गया है। इसमें बताया गया है कि शो की शुरुआत तीन ट्रेटर होंगे और बाकी 17 इनोसेंट होंगे। ट्रेटर्स को इनोसेंट को मारते हुए आगे बढ़ना है और इनोसेंट्स को ट्रेटर्स को पहचान कर उन्हें ख़त्म करना है। ट्रेलर देखने के बाद यह बेहद दिलचस्प लग रहा है। कहीं-कहीं आपको यह सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर के लड़ाई झगड़ों की याद दिलाएगा। असली कहानी इसकी रिलीज के बाद ही साफ़ हो पाएगी। शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हर गुरुवार को इसका नया एपिसोड प्लेटफॉर्म पर अपलोड होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?