Kaun Banega Crorepati 15 : अमिताभ बच्चन को डेट पर ले जाने अड़ी कंटस्टेंट, बिगबी ने दिया गजब जवाब

कौन बनेगा करोड़पति 15 का नवीनतम एपिसोड रोल-ओवर कंटस्टेंट राजस्थान की 'धाकड़ क्षत्राणियां' तेजकन्या राठौड़, गरिमा और अंजलि के साथ शुरू होता है। पिछले एपिसोड में उन्होंने 1,60,000 रुपये जीते थे । 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । कौन बनेगा करोड़पति 15 ( Kaun Banega Crorepati 15 ) के नए एपिसोड में, राजस्थान के 'धाकड़ क्षत्राणियां' ( Dhakad Kshatraniyan) कंटस्टेंट ने दूसरे दिन भी अपनी बातों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । तेजकन्या ने तो होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ डेट पर जाने की इच्छा जताई । कंटस्टेंट सुपर संदूकक खेलते हैं और 60,000 रुपये जीतते हैं। हालांकि, वह अमिताभ के साथ डेट पर जाने का मौका गंवा देती हैं। वे केवल 6 सवालों का सही उत्तर देती हैं। गेम क्विट करने से पहले उन्होंने कुल 25,00,000 रुपये जीते।
 

अमिताभ बच्चन के साथ डेट पर जाना चाहती है कंटस्टेंट

Latest Videos

320000 रुपए जीतने के बाद कंटस्टेंट के सामने सुपर संदूक खेलने के लिए 'धाकड़ क्षत्रानियां' तैयार दिखती हैं । इससे पहले तेजकन्या ने बिग बी को बताया कि वह मुंबई में स्टाइलिश कपड़े पहनकर और अच्छा खाना खाकर अच्छा समय बिता रही हैं। वह होस्ट के सामने अपनी एक इच्छा बताती हैं। वे कहती हैं कि वह सुपर संदूक जीतना चाहती है और उसके साथ डेट पर जाना चाहती हैं।

अमिताभ ने रखी डेट पर जाने की शर्त

कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन उसे घूरते हैं और कहते हैं, 'डेट शब्द' के कई अर्थ हैं। इस पर तेजकन्या जवाब देती है कि वह कोई भी अर्थ चुन सकते हैं जो उन्हें पसंद हो । इसके बाद बिग बी उनसे कहते हैं कि यह तारीख उन्हें खजूर की याद दिलाती है। तेजकन्या, जो अमिताभ को डेट पर जाने पर अड़ी हुई है, कहती है कि उसे खजूर से कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद अमिताभ कहते हैं, "हमारी उम्र जो है ना वो अब डेट के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए...महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।" तीनों कंटस्टेंट अमिताभ की बात से सहमत नहीं हैं और कहती हैं कि उनकी उम्र कम है। इसके बाद अमिताभ कंटस्टेंट से कहते हैं कि यदि उन्होंने सभी 10 सवालों के सही जवाब दे दिए तो वह डेट पर जाने के बारे में सोचेगा।

कंटस्टेंट ने गवां दिया अमिताभ के साथ डेट का मौका

महिलाएं सुपर संदूक खेलती हैं और वे केवल 60,000 रुपये ही जीत पाती हैं। इसका रिज़ल्ट सुनाने के पहले, अमिताभ बच्चन ने तेजकन्या को बताया कि उन्हें ये रिजल्ट पसंद नहीं आएगा क्योंकि उन्होंने केवल 6 प्रश्नों का उत्तर दिया है और डेट पर मौका भी खो दिया है। चूंकि 'धाकड़ क्षत्राणियां' ने अब तक गेम में किसी भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए बिग बी उनके अकाउंट में 60,000 रुपये की राशि जमा करते हैं।

अगले 6,40,000 रुपये के लिए, तीनों 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन का उपयोग करते हैं। इसके बाद कंटस्टेंट 25 लाख रुपए जीतने के सात गेम से क्विट करती हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts