KBC16: पत्नी को इस नाम से बुलाते अमिताभ बच्चन, क्यों की थी गुपचुप शादी खोला राज

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 एक बार फिर दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। बीते एपिसोड में बिग बी ने खुलासा किया वे शादी के बाद जया को किस नाम से बुलाते हैं। वहीं, उन्होंने 50 साल पहले की गुपचुप शादी का राज भी खोला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) दर्शकों का फेवरेट शो बन गया है। इस शो में बिग बी हॉट सीट पर बैठने वाले प्रतिभागी से बातचीत करते हैं, साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज भी कई बार खोलते हैं। केबीसी 16 से बीते एपिसोड में बिग बी ने ऐसा ही कुछ किया। उन्होंने शो में इस बात खुलासा किया कि वे शादी के बाद पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) को किस नाम से बुलाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 50 साल पहले की गुपचुप शादी का भी सीक्रेट रिवील किया।

अमिताभ बच्चन ने खोले पत्नी जया से जुड़े राज

Latest Videos

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की जया बच्चन से शादी को 50 साल हो गए हैं। शो के बीते एपिसोड यानी 19 अगस्त को प्रतिभागी काजोल वेद के सामने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खास खुलासा किए। उन्होंने बताया कि शादी से पहले अपनी पत्नी को किस नाम बुलाते थे, उनका रोमांस कैसे शुरू हुआ और सबसे पहले किसने प्रपोज किया। केबीसी 16 की हॉट सीट पर बैठी बिजेनेस एनालिस्ट काजोल वेद, जिनकी 6 महीने पहले ही शादी हुई, ने बिग बी पूछा- "जया मैम, शादी से पहले से जानती हैं, आप क्या बुलाते थे उनको शादी से पहले और बाद में?" बिग बी ने जवाब दिया- "जो उनका नाम था, वही बुलाते थे। इसके बाद काजोल ने पूछा कि क्या शादी से पहले वे उन्हें जया जी कहकर बुलाते थे। बिग बी बताया कि जी बाद में जोड़ा गया क्योंकि वह अपनी पत्नी के प्रति सम्मान दिखाने में विश्वास रखते हैं। इसके बाद काजोल ने सवाल किया किसने पहले प्रपोज किया। बिग बी ने कहा-"नहीं ऐसे ही मिलते झूलते थे, हम लोग का एक झुंड था जहां हमलोग एक साथ मिलते थे, घूमते फिरते थे। एक हमारी फिल्म थी, हम लोगों ने साथ में की। उसका नाम था जंजीर।" उन्होंने बताया कि वह और उनकी टीम, जिसमें जया भी शामिल थीं, इस तरह की बातें करते थे कि अगर जंजीर हिट हो गई, तो वे कुछ डिफरेंट करेंगे। पूरे ग्रुप ने तय किया कि यदि फिल्म सफल रही, तो वे सब लंदन घूमने जाएंगे।

अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों करनी पड़ी थी गुपचुप शादी

अमिताभ बच्चन आगे बताया कि फिल्म जंजीर हिट रही और सभी ने लंदन जाने का फैसला किया। भगवान की कृपा से, फिल्म हिट रही और उन्होंने जाने का फैसला किया। उन्होंने घर पर अपने माता-पिता को बताया कि वे छुट्टियां मनाना चाहते हैं क्योंकि फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है। इसलिए उन्होंने लंदन जाने का फैसला किया है। अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने शर्त रखी थी कि अगर जया उनके साथ लंदन जाएगी तो उन्हें जाने से पहले शादी करनी होगी। इसके बाद कपल ने शादी कर ली। ये शादी बहुत ही सिम्पल और सीक्रेट थी।

ये भी पढ़ें...

Stree 2 का BOX OFFICE पर तहलका, सिर्फ 5 दिन बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड

सामने आए Bigg Boss 18 के 16 कंटेस्टेंट्स के नाम, जानें कौन-कौन शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री