KBC 16: 2 लाइफलाइन के बाद भी क्रिकेटर संजू का नाम नहीं बता पाया कंटेस्टेंट

Published : Aug 16, 2024, 02:35 PM ISTUpdated : Aug 16, 2024, 05:01 PM IST
KBC 16: 2 लाइफलाइन के बाद भी क्रिकेटर संजू का नाम नहीं बता पाया कंटेस्टेंट

सार

कौन बनेगा करोड़पति 16 में 80,000 रुपए के सवाल पर एक प्रतियोगी को संजू सैमसन का नाम बताने में दो लाइफलाइन का उपयोग करना पड़ा।

मुंबई: क्रिकेट से जुड़े अमिताभ बच्चन के एक सवाल के सामने कौन बनेगा करोड़पति 16 में हिस्सा लेने पहुंचे राम किशोर नाम के प्रतियोगी अटक गए। 80,000 रुपए के सवाल पर बिग बी ने राम किशोर से क्रिकेट के बारे में पूछा।

80 हजार के सवाल पर अटके राम किशोर

राम किशोर से 80,000 रुपए के सवाल में पूछा गया था कि इनमें से किस IPL कप्तान ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है? ऑप्शन में श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और ऋषभ पंत के नाम थे। क्रिकेट फॉलो करने वाले तो झट से संजू का नाम बताकर 80,000 रुपए जीत जाते, लेकिन राम किशोर ऐसा नहीं कर पाए।

राम किशोर ने यूज की लाइफलााइन

ऑडियंस पोल के जरिए एक लाइफलाइन पहले ही इस्तेमाल कर चुके राम किशोर ने जवाब के लिए दूसरी लाइफलाइन मांगी। वीडियो कॉल ए फ्रेंड और डबल डिप में से राम किशोर ने पहले वीडियो कॉल चुना।

 

सही जवाब नहीं दे पाए राम किशोर

राम किशोर ने सिद्धार्थ गौतम, गौरव पांडे और श्याम मोहन शर्मा का नाम बतौर दोस्त दिया। लेकिन जब उन्हें अपने दोस्तों से मदद नहीं मिली तो उन्होंने आखिरी लाइफलाइन डबल डिप चुनी। इससे उन्हें दो बार जवाब देने का मौका मिला। लेकिन इसके बावजूद राम किशोर ने पहले जवाब में श्रेयस अय्यर का नाम लिया।

- जब उन्हें बताया गया कि उनका जवाब गलत है तो उन्होंने संजू का नाम चुना। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी संजू के बारे में बताया। बिग बी ने बताया कि लंबे समय से राजस्थान के कप्तान रहे संजू ने अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT