जानिए राजेश खन्ना ने क्यों ठुकराया था Bigg Boss का ऑफर? मिलने वाले थे इतने करोड़

Published : Aug 14, 2024, 06:23 PM IST
Rajesh Khanna

सार

 राजेश खन्ना के दोस्त ने खुलासा किया कि राजेश को बिग बॉस का ऑफर मिला था, जिसके लिए उन्हें करोड़ रुपए मिलने वाले थे। हालांकि, उन्होंने इसे ठुकरा दिया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना की 2012 में मौत हो गई थी, लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें एक बार रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। हालांकि, कुछ समय बाद जब उन्होंने शो में आने के लिए हां कि, तो चैनल ने उन्हें अस्वीकार कर दिया? इस बात का खुलासा राजेश के करीबी दोस्त अली पीटर जॉन ने किया।

राजेश खन्ना के दोस्त ने किया यह खुलासा

अली पीटर जॉन ने कहा, 'एक बार बिग बॉस के मेकर्स ने मुझे उनके साथ एक मीटिंग फिक्स करने के लिए बुलाया। वो चाहते थे कि राजेश खन्ना शो में आए, लेकिन तब राजेश खन्ना ने कहा था, 'नहीं, नहीं मैं ऐसा शो थोड़ी करूंगा।' मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उस समय कलर्स चैनल उन्हें 1 एपिसोड के बदले 3.5 करोड़ रुपए दे रहे थे, लेकिन वो इसके लिए तैयर नहीं हुए। कुछ दिनों बाद, उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वो इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन तब तक कलर्स ने इसके लिए मना कर दिया। मैं उनकी मौत से ढाई महीने पहले उनसे मिला था। उस समय मैंने उनसे पूछा था कि क्या हुआ, तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर गालिब दारू पीकर मर सकता है, तो मैं क्यों नहीं?'

राजेश खन्ना को मिल चुका है पद्म भूषण अवॉर्ड

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे सफल अभिनेताओं में से एक राजेश का जन्म दिसंबर 1942 में हुआ था और जुलाई 2012 में उनकी मौत हो गई। राजेश को मौत के बाद 2013 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'दो रास्ते', 'बंधन' (1969), 'सच्चा झूठा' (1970), 'दुश्मन' (1971), 'अपना देश' (1972), 'रोटी' (1974), 'आप की कसम' (1974), 'प्रेम कहानी' (1975)।

और पढ़ें..

Junior NTR Injury Update: जूनियर एनटीआर को लगी चोट, टेंशन में फैंस

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?