क्या Bigg Boss 18 में नजर आएंगी कृष्णा श्रॉफ? ऐसे हुआ खुलासा

खतरों के खिलाड़ी 14 में धमाल मचाने के बाद, कृष्णा श्रॉफ ने बिग बॉस 18 में आने की संभावना पर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह बिग बॉस के घर में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' की वजह से खूब चर्चा में हैं। शो में वो दमदार तरीके से स्टंट करते हुए दिखाई दे रही हैं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि कृष्‍णा 'खतरों के ख‍िलाड़ी 14' के बाद सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में भी नजर आ सकती हैं।

कृष्‍णा श्रॉफ ने 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने पर कही यह बात

Latest Videos

कृष्‍णा श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में 'बिग बॉस 18' के बारे में बात करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं 'बिग बॉस' में बेहतरीन ढंग से परफॉर्म करूंगी। खतरों के खिलाड़ी में अपने सफर को देखते हुए मुझे लगता है कि बाकी अब सबकुछ आसान होगा। जब बिग बॉस की बात आती है, तो मैं अलग-अलग तरह के लोगों के साथ काफी कंफरटेबल हूं और किसी के भी साथ तालमेल बैठा सकती हूं, चाहे उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो। यदि वो मुझे परेशान करते हैं या लड़ते भी हैं, तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं या तो एक असाधारण कंटेस्‍टेंट हो सकती हूं या एकदम नीरस, लेकिन एक बात जो मैंने अपने 'खतरों के ख‍िलाड़ी' के अनुभव से सीखी है, वो यह है कि मैं चीजों को ब्‍लैक या व्‍हाइट में देखती हूं। मेरे लिए कोई ग्रे शेड नहीं होता है।'

कृष्णा श्रॉफ ने इस शो से शुरू किया अपना टीवी का करियर

कृष्णा श्रॉफ ने खतरों के खिलाड़ी 14 के जरिए किसी टीवी रियलिटी शो में हिस्सा लिया है। जैसे ही शो शुरू हुआ, उन्होंने एक लंबा नोट लिखा जिसमें कहा गया कि यह शो उनके लिए डरावना, लेकिन लाइफटाइम एक्सपीरियंस था। हाल ही में वह शो से बाहर हो गई थीं, लेकिन फिर उन्हें वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में वापसी की। उनके साथ-साथ शो के शुरुआती दिनों में एलिमिनेट हुई शिल्पा शिंदे की भी वापसी हुई है। ऐसे में देखना खास होगा कि 'खतरों के ख‍िलाड़ी 14' के बाद क्या वाकई कृष्णा श्रॉफ 'बिग बॉस 18' में नजर आती हैं या नहीं।

और पढ़ें..

KBC 16 के एक एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन वसूल रहे इतने करोड़, FEES सुन उड़े होश

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025