KBC 16 के एक एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन वसूल रहे इतने करोड़, FEES सुन उड़े होश

Published : Aug 14, 2024, 02:05 PM IST
Amitabh Bachchan

सार

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों को बिग बी की मेजबानी में करोड़पति बनने का मौका मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीजन के लिए अमिताभ कितनी फीस ले रहे हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन आन-एयर हो गया है। हर साल लोगों को इस शो का इंतजार रहता है, ताकि वो इससे अपनी किस्मत बदल सकें। इस शो को कई सालों से बिग बी ही होस्ट कर रहे हैं और इसके लिए वो मोटी रकम वसूल रहे हैं। ऐसे में इस सीजन के लिए भी शो के मेकर्स से उन्हें काफी तगड़ी फीस दे रहे हैं, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।

KBC के हर सीजन के लिए बढ़ती जा रही अमिताभ बच्चन की फीस-

KBC 1– 25 लाख प्रति एपिसोड
KBC 2– 25 लाख प्रति एपिसोड
KBC 4– 50 लाख प्रति एपिसोड
KBC 5– 50 लाख प्रति एपिसोड
KBC 6- 1.5 करोड़ से 2 करोड़ के बीच प्रति एपिसोड लिया था
KBC 7– 1.5 करोड़ से 2 करोड़ के बीच प्रति एपिसोड लिया था
KBC 8– 2 करोड़ प्रति एपिसोड
KBC 9– 2.9 करोड़ प्रति एपिसोड
KBC 10– 3 करोड़ प्रति एपिसोड
KBC 11– 3.5 करोड़ प्रति एपिसोड
KBC 12– 3.5 करोड़ प्रति एपिसोड
KBC 13– 3.5 करोड़ प्रति एपिसोड
KBC 14– 4 करोड़ से 5 करोड़ के बीच प्रति एपिसोड लिया था
KBC 15– 4 करोड़ से 5 करोड़ के बीच प्रति एपिसोड लिया था
KBC 16– 5 करोड़ प्रति एपिसोड

साल 2000 से शुरू हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति'

आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में केबीसी की शुरुआत की थी। यह शो ब्रिटिश शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर?' का अडेप्शन है। इस शो के पहले सीजन की जबरदस्त सफलता ने अमिताभ को घर-घर फेमस किया और उनके फिल्मी करियर को भी पुनर्जीवित कर दिया। फिर दूसरे सीजन के लिए अमिताभ की वापसी हुई। हालांकि, स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा। ऐसे में शाहरुख खान ने इस शो के सीजन 3 में की होस्टिंग की। इसके बाद सीजन 4 से 16वें सीजन तक अमिताभ बच्चन ही इस शो को संभाल रहे हैं।

और पढ़ें..

'उसने मेरे साथ मारपीट की..' भट्ट फैमली पर रणवीर शौरी ने लगाए गंभीर आरोप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की