तारक मेहता के 'रोशन सोढ़ी' की हालत खस्ता, सिर पर करोड़ों का कर्ज, तरस रहे काम को

taarak mehta ka ooltah chashmah. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी की रोल प्ले करने वाले गुरुचरण सिंह उस वक्त से चर्चा में है, जब से वे लापता हुए थे। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी खस्ता हालत और काम न मिलने को लेकर कई खुलासे किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों कई सारी चीजों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। शो उस वक्त और ज्यादा चर्चा में आ गया था, जब इसमें रोशन सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) लापता हो गए थे। हालांकि, गुरुचरण खुद ही वापस लौट आए और बताया कि वे धर्मिक यात्रा पर थे। एक बर फिर गुरुचरण लाइमलाइट में आ गए हैं। हाल ही में उन्होने एक इंटरव्यू में बताया कि वे पिछले एक महीने से मुंबई में हैं और काम की तलाश में भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत काफी खस्ता हो गई है और वे बीते 34 दिनों से लिक्विड डाइट पर हैं।

गुरुचरण सिंह पर करोड़ों का कर्जा

Latest Videos

तारक मेहता के रोशन सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह ने बताया कि उनपर करीब डेढ़ करोड़ का कर्जा, जो उन्हें हर हाल में चुकाना है। कर्ज चुकाने के लिए उन्हें काम करने की जरूरत हैं, जिसके लिए वे मुंबई आए हैं। हालांकि, काफी हाथ-पैर मारने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है। गुरुचरण ने बताया कि उन्हें मुंबई आए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई काम नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर करोड़ों का कर्जा है और सिर्फ काम करके और पैसा कमाकर ही इसे उतारा जा सकता है। उन्होंने बताया कि वे अपने बूढ़े माता-पिता की सेवा करना चाहते हैं।

गुरुचरण सिंह ने नहीं खाया खाना

गुरुचरण सिंह ने इंटरव्यू में अपनी खस्ता हालत का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले 34 दिनों से वे भूखे हैं और चाय-दूध और नारियल पानी पीकर अपना गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में उन्होंने जो काम किए उसमें वे फेल हुए, अब वे थक गए है और कोई ढंग का काम करना चाहते हैं।

2008 में शुरू हुआ था तारक मेहता उल्टा चश्मा

टीवी का सबसे फेमस शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 2008 में शुरू हुआ था। गुरुचरण सिंह भी इससे शुरू से ही जुड़े थे, हालांकि, अब वे शो का हिस्सा नहीं हैं। शो के अभी तक कुल 4070 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। इसके प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, नीला टेलेफिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स हैं। इसके डायरेक्टर धर्मेश मेहता, धीरज पालशेटकर, अभिषेक शर्मा और हर्षद जोशी हैं।

ये भी पढ़ें...

इन 8 मूवीज में दिखा देश पर मर-मिटने का जज्बा, 1 ने बजट से 14 गुना कमाए

कौन है ये बच्ची, जो बनी इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल SUPER STAR

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC