क्यों शादी का जोड़ा पहन KBC 16 खेलने आई दिल्ली की सिमरन, वजह जान BIG B भी हैरान

Published : Aug 16, 2024, 01:24 PM IST
amitabh bachchan kbc 16

सार

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 16 एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बीती रात के एपिसोड में दिल्ली की सिमरन बजाज को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। वे गेम खेलने शादी का जोड़ा पहनकर आई थी, जब इसकी वजह सामने आई तो बिग बी भी हैरान रह गए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 16) का सीजन 16 शुरू हो चुका है। एक बार फिर शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बीती रात जबलपुर के राम किशोर पंडित केबीसी 16 की हॉट सीट पर बैठे। बता दें कि राम किशोर दूध बेचने का काम करते हैं। कुछ सवालों के सही जवाब देने के बावजूद वे 1,60,000 रुपए के सवाल पर अटक गए। लाइफलाइन यूज करने के बाद भी वे सही जवाब नहीं दे पाए और अपने साथ सिर्फ 10 हजार रुपए ही लेकर गए। उनके बाद दिल्ली की सिमरन बजाज ने हॉट सीट संभाली। सिमरन से एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ शेयर की।

सिमरन बजाज ने खोले पर्सनल लाइफ के राज

केबीसी 16 की हॉट सीट पर जबलपुर के राम किशोर पंडित के बाद सिमरन बजाज अगली प्रतियोगी बनीं। वह दिल्ली से हैं और उनके पति भी उनके साथ आए थे। बिग बी ने उन्हें देखते ही कहा कि ऐसा लग रहा है कि आप शादीशुदा हैं। इस पर सिमरन ने जवाब दिया- मई में मेरी शादी हुई। मैं शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन पंडित जी ने कहा कि अगर मैं शादी कर लूं तो मेरे लिए कई ऑप्शन्स खुल जाएंगे। मुझे लगता है कि मेरे पति मेरे लिए भाग्यशाली है और इसलिए इस शो में ज्यादा से ज्यादा रकम जीतने के लिए मैंने अपनी शादी का जोड़ा पहना है। यह वहीं जोड़ा है जो मैंने फेरों के दौरान पहना था। मैं शो में आने के लिए पिछले 10 साल से कोशिश कर रही हूं, लेकिन शादी होते ही मेरी लॉटरी लग गई और हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल गया। सिमरन की बात सुनकर बिग बी काफी हैरान रह गए थे।

सिमरन बजाज से खेला बिग बी के साथ केबीसी 16

कौन बनेगा करोड़पति 16 की हॉट सीट पर बैठी सिमरन बजाज ने होस्ट बिग बी के साथ गेम खेलना शुरू किया। सिमरन 10 हजार रुपए के सवाल तक पहुंची और इसके बाद गेम ओवर हो गया। वे केबीसी 16 की रोल ओवर कंटेस्टेंट बनी। बिग बी उनके साथ अगले एपिसोड में आगे का गेम खेलेंगे। गेम खेलने के दौरान सिमरन ने बताया कि वे पति की मदद बच्चों का एक इंस्टीट्यूट चलाती हैं।

ये भी पढ़ें...

STREE 2 ने बंपर कमाई की, सबसे बड़ी ओपनर भी बनी पर 2 मूवी से रह गई पीछे

150 रूम का पैलेस, 1200Cr की संपत्ति, ऐसे हैं सैफ अली खान के नवाबी ठाठ

 

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस