KBC17: अमिताभ बच्चन को सिखाया ज और ज़ में अंतर! ओवर कॉन्फिडेंस से गंवा दी बड़ी रकम

Published : Sep 25, 2025, 10:39 PM IST
Kaun Banega Crorepati 17

सार

KBC17: सितंबर एपिसोड नवरात्रि स्पेशल की तरह पेश किया गया। बिग बी ने 9 देवियों की महिमा बताकर क्विज  शो शुरू किया। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर स्नेहल जाबरे हॉट सीट पर आईं और अपनी जिंदगी के संघर्ष की कहानी बताई ।  

Kaun Banega Crorepati 17:  कौन बनेगा करोड़पति का 25 सिंतबर का एपिसोड बेहद खास रहा है। बिग भी ने कहा, आज की रात विशेष रात है, क्योंकि ये नवरात्र का मौका है। 9 देवियों की विशेषताएं बताई। ज्ञान का दीप जलाने के साथ शो की शुरुआत हुई।

फॉस्सेट फिंगर फर्स्ट में स्नेहल जाबरे..सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंची। आते हीं बोली- समंदर से आकर मिल रही हूं...मेरी मां कहती हैं, स्नेहा तू एक झरना है ..तुझे अपना रास्ता खुद बनाना होगा। जंजीर वाला जा की सीख दी। दो 'ज' होते हैं, अमरावती में एक गांव में काम करती है नागपुर में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं। स्नेहल ने खुद को तीन गांव का कलेक्टर बताया।

अमिताभ ने मां को धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्होंने बेटी को आगे बढ़ने दिया। स्नेहिल ने अपने पड़ोसियों और सगे संबंधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे मुझे सांवली होने की वजह से कमतर आंकते थे। मां से शिक्षा के बजाए शादी और सोने जोड़ने की सलाह देते थे। लेकिन मेरी मां ने पढ़ाई को फ्राथमिकता थी। आज मैं पटवारी हूं, मेरी छोटी बहन सॉफ्ट वेयर इंजीनियर है।

ये भी पढ़ें- 
रणबीर कपूर की वो 7 FLOP मूवी, जिन्हें देख दर्शकों ने पकड़ा माथा, BO पर भी हुआ था बुरा हुआ हाल

स्नेहिल ने बातों-बातों में कविताओ की लाइन भी पेश की

  • तेरी आसुंओ की बूंद को मोती सा चमकाउंगी, तू सपने देख पूरा मैं करके दिखाऊंगी।
  • हालात सबके एक से होते हैं. किसी -किसी को हौंसले सख्त होते हैं। कोई निराश करके बिखर जाता है तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।
  • तेरी आसुंओ की बूंद को मोती सा चमकाउंगी, तू सपने देख पूरा मैं करके दिखाऊंगी।

*  हालात सबके एक से होते हैं. किसी -किसी को हौंसले सख्त होते हैं।

ये भी पढ़ें-
Jolly LLB 3 Box Office Day 7: अक्षय कुमार की फिल्म ने एक हफ्ते में की कितनी कमाई, देखे टोटल कलेक्शन

मां को दो साल के घी ने कर दिया प्रसन्न

भगवन को भोग तेल से लगाया था, अब घी से लगाउंगी। मेरी मां को घर की दरकार थी, वो अब बना कर दिया है। अमिताभ ने मां को कई बार प्रणाम किया, इसपर बोली बेटे यदि घर का दीपक हैं तो बेटियां पंक्तियां हैं।

ओव्हर कॉन्फीडेंस ने की वजह से गंवा दी दुगुनी से ज्यादा रकम

स्नहेल बहुत अच्छा खेल रहीं थीं। कई बार अनुमान लगाकर जवाब दिया, इत्तफाक से वो सही हो गया। वो अपनी लाइफ लाइन बचाकर चल रहीं थीं । फिर ऐसे ही उन्होंने 25 लाख रुपए के सवाल का गलत जवाब दिया, फिर 12.50 लाख रुपए से नीचे आकर 5 लाख रुपए लेकर गईं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?