OTT पर कब और कहां देखें 'धड़क 2', जानिए बजट से लेकर कलेक्शन सहित सब कुछ

Published : Sep 25, 2025, 04:55 PM IST
Dhadak 2

सार

Dhadak 2 OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। सिनेमाघरों में न देख पाने वाले अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसे आप कब और कहां देख सकते हैं।

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 31.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। ऐसे में आइए जानते है कि आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं।

कब और कहां देखें 'धड़क 2'

'धड़क 2' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दो दुनिया। दो दिल। और बस एक धड़कन। देखिए धड़क 2, 26 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर।' इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए। जहां एक यूजर ने लिखा, 'यह अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बहुत अच्छी खबर। मैं इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गया था और ओटीटी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं आखिरकार इसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।' 

आपको बता दें 'धड़क 2' से पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' नेटफ्लिक्स नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी और यह ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई थी। वहीं 'धड़क 2' के अलावा अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' 26 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में देखना खास होगा कि इन दोनों फिल्मों से कौन सी फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाएगी।

ये भी पढ़ें..

अनुपमा ने TMKOC को धूल चटाकर पहले No. पर किया कब्जा, जानें बाकी शोज का TRP रिपोर्ट में कैसा रहा हाल

कौन बनेगा सलमान खान के Bigg Boss 19 का विनर-कब होगा फिनाले? सामने आई डेट

किस फिल्म का सीक्वल है 'धड़क 2'

फिल्म 'धड़क 2' का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने किया है। 'धड़क 2' को पहले नवंबर 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर यह 1 अगस्त 2025 में रिलीज होगी। 'धड़क 2' फिल्ममेकर मारी सेल्वराज की 2018 में आई तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक है। वहीं यह फिल्म 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है, जिससे जान्हवी कपूर ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। ईशान खट्टर अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार