TV TRP 2025: अनुपमा ने वीक 25 में 2.4 रेटिंग के साथ टॉप पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक का इस लिस्ट में कैसा हाल रहा।
TV TRP List Week 25: साल 2025 के 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट के जरिए यह पता चलता है कि किन शोज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें कई सीरियल्स में ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से यह टॉप पर पहुंच गए हैं। ऐसे में आइए देखते हैं यह पूरी लिस्ट..
कौन से हैं टॉप 10 टीवी शोज ?
अनुपमा
रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' हमेशा टीआरपी रिपोर्ट में टॉप पर रहता है। इस बार भी शो को 2.4 रेटिंग के साथ पहली पोजीशन मिली है।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 के घर में अब हाथापाई पर उतरी औरतें, इसलिए फफक-फफक कर रोए आवेज दरबार
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को टीआरपी रिपोर्ट में दूसरा स्थान मिला है। ऐसे में इस शो को 2.1 रेटिंग मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टीआरपी में टॉप पर रखने के लिए मेकर्स इसमें हर दिन ट्विस्ट लाते रहते हैं। इस हफ्ते यह शो तीसरी पोजीशन पर है। इसे 1.9 रेटिंग मिली है।
तुम से तुम तक
शरद केलकर का शो 'तुम से तुम तक' भी टीआरपी रिपोर्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो गया है। इस शो को 1.8 रेटिंग के साथ चौथा स्थान मिला है।
उड़ने की आशा
इस लिस्ट में 'उड़ने की आशा' का नाम भी शामिल है। इस हफ्ते शो को 1.7 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान मिला है।
ये भी पढ़ें …
Bigg Boss 19: तू-तड़ाक पर उतरी फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद के खानदान को लेकर दी धमकी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टीआरपी रिपोर्ट में 1.7 रेटिंग के साथ छठा नंबर मिला है।
वसुधा
'वसुधा' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे 1.4 रेटिंग के साथ सातवीं रेटिंग मिली है।
बिग बॉस 19
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को इस बार 1.3 रेटिंग मिली है। ऐसा लग रहा है कि शो के मेकर्स पर काफी ज्यादा काम करने की जरूरत है।
