सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में पिछले कुछ दिनों काफी गदर देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार में सलमान खान द्वारा चेतावनी देने के बाद भी कुछ कंटेस्टेंट्स घर के नियमों को बार-बार तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शो के कुछ नए प्रोमोज सामने आए हैं।

सबसे विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में जमकर हंगामा और गदर मच रहा है। कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी बात पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। कुछ तो बिना बात के झगड़ा करने के तैयार रहते हैं। घर में इन दिनों बिग बॉस द्वारा घरवालों के साथ कैप्टेंसी टास्क खेला जा रहा है। इसी बीच एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद एक-दूसरे से भिड़ती दिख रही हैं। जियो हॉटस्टार इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया, जब फरहाना और कुनिका में तीखी बहस हुई। इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं।

फरहाना भट्ट और अशनूर कौर में हुई भिंड़त

बिग बॉस 19 का समाने आए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस द्वारा कैप्टेंसी टास्क करवाया जा रहा है। इस टास्क में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच मुकाबला हो रहा हैं। दोनों को राशन के कार्टन्स सेव करने हैं। इसमें फरहाना ज्यादा तेजी दिखाती नजर आईं और अशनूर कमजोर पड़ गईं। अशनूर जोर-जोर से चिल्लाती हैं कि वो सारे बॉक्स अंदर लेकर आज रही है, खाने के लिए क्या बचेगा। बीच में बसीर अली कहते हैं, पहले दोनों अपने-अपने बॉक्सेस चेक करो। आखिर में गौरव खन्ना, अशनूर को उसकी गलती भी बताई। इसके बाद फरहाना-अशनूर में भी तीखी बहस होती है।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी की उड़ी धज्जियां, घरवालों ने गिनाई चुन-चुनकर गलतियां

View post on Instagram

क्यों झगड़ी फरहाना भट्ट-कुनिका सदानंद

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें फरहाना भट्ट-कुनिका सदानंद आपस में झगड़ती नजर आ रही हैं। इसमें देखा जा सकता है कि असेंबली रूम में कुनिका कहती हैं- सेल्फिशनेस की प्रतिमा हमने देखी फरहाना में। इसके बाद फरहाना का पारा चढ़ जाता है और वो कुनिका से कहती हैं- आप मेरे साथ डायरेक्ट बात कीजिए। कुनिका कहती है- मैं जो करना चाहूंगी करूंगी, मेरी मर्जी। फिर फरहाना का पारा चढ़ जाता है और कहती हैं- 'ये सब अपनी फिल्मों में रखिए, मेरे सामने ये बकवास मत कीजिए। अशनूर और अभिषेक के तलवे चाटने वाली। मैं आपके लेवल पर आई ना तो वीकेंड पर आपका पूरा खानदान आएगा, याद रखना कुनिका'। एक प्रोमो और सामने आया है, जिसमें तान्या और जीशान बैठकर गौरव खन्ना को लेकर बातें कर रहे हैं। तान्या कहती हैं कि शुरू में तो ऐसा लगता था कि जैसे गौरव जी का काफी जलवा देखने को मिलेगा, लेकिन ये तो एक हफ्ते में ही फुस्स हो गए।

ये भी पढ़ें... Salman khan के बिग बॉस 19 को हुआ एक महीना, 8 Points में जानें घर में क्या-क्या हुआ?