सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित और धमाकेदार शो बिग बॉस 19 चर्चा में बना हुआ है। शो देखना लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। मेकर्स भी नए प्रोमो वीडियोज शेयर कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाते रहते हैं। इसी बीच शो के फिनाले को लेकरर धांसू जानकारी सामने आई है।
24 अगस्त से शुरू हुआ सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 अब घर-घर का फेवरेट शो बन गया है। शो को लेकर अब लोगों में और ज्यादा एक्साइमेंट देखने को मिल रहा है। शो में होने वाले टास्क भी काफी इंटरेस्टिंग होते हैं और ऑडियंस भी इन्हें एन्जॉय करती हैं। वहीं, वीकेंड का वार भी काफी जोरदार होता है क्योंकि कंटेस्टेंट्स को होस्ट से मिलने का मौका मिलता है और कुछ प्रतिभागी इस दौरान रोस्ट भी होते हैं। इसी बीच बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले को लेकर जोरदार खबर सामने आई है।
कब होगा बिग बॉस 19 का फिनाले
रियलिटी शो बिग बॉस 19 इतना जोरदार परफॉर्म कर रहा है कि इसे टीआरपी भी जबरदस्त मिल रही है। जब शो शुरू हुआ था तभी ये जानकारी सामने आई थी कि इस बार का शो 5-6 महीने तक चलेगा। अब इसकी फिनाले डेट सामने आ गई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो का ग्रैंड फिनाले 5 दिसंबर को हो सकता हैं। यदि बिग बॉस को एक्सटेंशन मिलता है तो ग्रैंड फिनाले जनवरी में हो सकता है। हालांकि, मेकर्स या फिर कलर्स चैनल की तरफ से फिलहाल फिनाले को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घर में अब हाथापाई पर उतरी औरतें, इसलिए फफक-फफक कर रोए आवेज दरबार
बिग बॉस में 19 में हुई थी 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री
बिग बॉस 19 के प्रीमियर वाले दिन होस्ट सलमान खान ने घर के अंदर 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री करवाई थी। इनके नाम हैं गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, आवेज दरबार, अमाल मलिक, नगमा मिराजकर, बसीर अली, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक। वहीं, एक मुकाबला शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच हुआ था। जनता ने मृदुल को ज्यादा वोट देकर जीताया था और वे घर के 16वें सदस्य बने थे। हालांकि, 3 हफ्ते बाद शहबाज ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। आपको बता दें कि शो को महीनाभर हो गया है और अभी तक घर से नगमा और नतालिया ही एविक्ट हुई हैं। तीसरा सदस्य इस वीकेंड का वार में घर से बेघर हो सकता है। वहीं, नेहल को घर के सीक्रेट रूम रखा गया है और वे वहीं से पूरे घर को वॉच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किसने उकसाया मृदुल तिवारी को, क्यों आग बबूला हुए जीशान कादरी?
