बिग बॉस 19 को शुरू हुए महीनाभर पूरा हो गया है। शो का नया सीजन 19 काफी हंगामेदार होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स धमाल मचाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं, शो को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए मेकर्स अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो शेयर करते रहते हैं। 

सलमान खान का बिग बॉस 19 काफी पसंद किया जा रहा है। शो को देखने के लिए दर्शक क्रेजी भी नजर आ रहे हैं। मेकर्स भी दर्शकों का पूरा ध्यान रख रहे हैं और शो में नए-नए टास्क कंटेस्टेंट्स के लिए ऑर्गेनाइज कर रहे हैं। इसी बीच शो के आने वाले एपिसोड्स से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लोगों का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। एक प्रोमो में तो शहबाज बदेशा, मृदुल तिवारी को उकसाते नजर आ रहे हैं तो दूसरे में जीशान कादरी फिर से आग बबूला होते दिख रहे हैं।

शहबाज बदेशा ने क्यों उकसाया मृदुल तिवारी को

बिग बॉस 19 के सामने आए नए प्रोमो वीडियो में शहबाज बदेशा काफी समय से मृदुल तिवारी को एक्टिव मोड में नहीं देख पा रहे हैं। वे उनसे कहते हैं- ‘मृदुल उठ जा, उठ जा। दिखा दे आज हिंदुस्तान को कि तू उठ सकता है। कितना समझा रहा हूं तुझे, अब तो मंदिर ही जा सकता हूं तेरे लिए। इतना स्ट्रॉन्ग भेजा था तुझे, 40 मिलियन भेजे थे तेरे साथ। अब तो उठ जा यार, मेरे शुतुरमुर्ग’। शहबाज की बातें सुनने के बाद जीशान कादरी, फरहाना भट्ट और बसीर अली ठहाका लगाकर हंसते हैं। फिर मृदुल कहते हैं- ‘रूक तो जा, समझ तो लेन दे’। फिर शहबाज कहते हैं- ‘ओए क्या समझेगा, 3 हफ्ते उनके साथ रहकर भी समझ नहीं पाया तू’। एक प्रोमो वीडियो और सामने आया है। इसमें जीशान, प्रणित मोरे से बात करते दिख रहे और अपनी भड़ास कुनिका सदानंद पर निकाल रहे हैं। वे कहते हैं- ‘इनको बस किचन ही दिखता है। हर काम में जाकर अपनी टांग फंसाती हैं। बार-बार टोकती रहती हैं’।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घर में अब हाथापाई पर उतरी औरतें, इसलिए फफक-फफक कर रोए आवेज दरबार

View post on Instagram

क्या एक बार फिर फराह खान होस्ट करेंगी वीकेंड का वार

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें एक बार फिर वीकेंड का वार की कमान फराह खान संभाल सकती हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वे शनिवार-रविवार को होने वाले वीकेंड का वार की शूटिंग नहीं कर पाए हैं। हालांकि, मेकर्स या फिर कलर्स चैनल की तरफ से फिलहाल वीकेंड का वार की होस्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: तू-तड़ाक पर उतरी फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद के खानदान को लेकर दी धमकी