KBC 15: इस कंटेस्ट ने अमिताभ बच्चन से कही ऐसी बात, सुनते ही बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट

Kaun Banega Crorepati 15. अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसी बीच गेम शो की हॉट सीट पर एक ऐसा कंटेस्टेंट पहुंचा, जिसने ऐसी बात कह दी कि बिग बी का चेहरा देखने लायक था। जानें कैसे किया बिग बी ने रिएक्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) का नया एपिसोड पिछले एपिसोड के रोलओवर प्रतिभागी योगेश कुमार कालरा के साथ शुरू हुआ। वह पिछले एपिसोड में पहले ही 25 लाख रुपए जीत चुके थे और 50 लाख रुपए के सवाल के लिए खेल रहे थे। पिछले एपिसोड में उन्होंने अपनी सारी लाइफलाइन यूज कर ली थी। होस्ट अमिताभ बच्चन ने 50,00,000 रुपए के सवाल के साथ खेल की शुरुआत की। हालांकि, वे सही जवाब नहीं दे पाए और गेम छोड़ना पड़ा। इसी बीच हॉट सीट पर एक ऐसा कंटेस्टेंट बैठा, जिसका सवाल सुनने के बाद बिग का चेहरे देखने लायक था।

KBC 15 की हॉट सीट पर लखनऊ की प्रतिभागी

Latest Videos

रोलओवर प्रतिभागी योगेश कुमार कालरा के बाद केबीसी 15 की हॉट सीट पर लखनऊ की अपर्णा सिंह बैठी, जो Google में अकाउंट मैनेजर के रूप में काम करती हैं। गेम शुरू होने से पहले अमिताभ बच्चन और अपर्णा सिंह के बीच बातचीत होती है। खेलते-खेलते अपर्णा 80 हजार के सवाल तक पहुंच जाती है, लेकिन एक गलत जवाब की वजह से वो शो से बाहर हो गई है और बस 10 हजार रुपए ही अपने साथ ले जा पाई। फिर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का एक और राउंड हुआ और हरियाणा के डॉ अभिषेक गर्ग हॉट सीट पर पहुंचे। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने एमबीबीएस किया है लेकिन यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। जब बिग बी ने अभिषेक से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार में बहुत सारे डॉक्टर हैं और इसलिए उन्हें वह सम्मान नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं। साथ ही उनकी रुचि सामान्य ज्ञान में है, इसलिए उन्होंने डॉक्टर बनने के साथ-साथ इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया।

डॉ अभिषेक गर्ग ने की बिग बी से रिक्वेस्ट

हरियाणा के डॉ अभिषेक गर्ग ने गेम खेलने से पहले अमिताभ बच्चन से अनुरोध किया कि वह उनके प्रति नरम रहें क्योंकि उनका नाम भी अभिषेक है, जोकि बिग बी के बेटे का भी नाम है। फिर बिग बी जवाब देते हुए कहा कि वह उन्हें डॉक्टर साहब कहकर बुलाएंगे। अभिषेक बुलाने से उन्हें अपने बेटे की याद आएगी और वह उसके बारे में सोचते रहेंगे। बिग बी कहते हैं- अभिषेक भी बोल सकते हैं आपको पर फिर से बार-बार हमको घर जाना पड़ेगा, हमें लगता है फिर वो कहां गए, क्या कर रहे होंगे, क्या हो रहा है उनके जीवन में, वहां ध्यान चला जाता है। ये सुनते ही सभी ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। इसके बाद बिग बी खेल शुरू करते है और अभिषेक 1,60,000 तक जीत जाते है और रोलओवर कंटेस्टेंट बनते हैं।

ये भी पढ़ें...

आखिर क्यों सेक्स और इंटीमेट सीन्स नहीं करना चाहती अमीषा पटेल ?

हाई बजट, तगड़ी स्टारकास्ट, फिर भी FOLP होने से नहीं बची ये 8 फिल्में

Jawan को झटका, SRK की 300 Cr की फिल्म से 7 सीन्स हटाने के ऑर्डर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल