दिल का दौरा पड़ने से 25 साल के एक्टर पवन सिंह का निधन, कई TV शोज में आए थे नजर

Published : Aug 19, 2023, 12:51 PM ISTUpdated : Aug 19, 2023, 02:57 PM IST
Pawan Singh Heart Attack

सार

कम उम्र में हार्ट अटैक का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब दिल का दौरा पड़ने से टीवी की दुनिया के चर्चित अभिनेता पवन सिंह के निधन की खबर ने सबको चौंका दिया है। वे अभी महज 25 साल के थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी और तमिल टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) का निधन हो गया है। वे 25 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार, 18 अगस्त को पवन सिंह उस वक्त अपने घर में ही थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ख़बरों के मुताबिक़, पवन को हार्ट अटैक शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे आया। उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पवन के निधन हिंदी और तमिल दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

कर्नाटक के मांड्या जिले से ताल्लुक रखते थे पवन सिंह

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पवन सिंह कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले थे। उनकी मां का नाम सरस्वती और पिता का नाम नागाराजू है। उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्त उनकी डेड बॉडी को मांड्या ले जाने की तैयारी कर रहे हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जाता है कि काम के सिलसिले में पवन सिंह कर्नाटक से मुंबई आ गए थे और परिवार के साथ यहीं रह रहे थे।

पवन सिंह के निधन पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पवन सिंह के निधन पर उनके कलीग्स और फैन्स ने तो शोक व्यक्त किया ही है। समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। मांड्या के विधायक एचटी मंजू, पूर्व विधायक केबीई चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री केसी नारायण गौड़ा, पूर्व एमएलए प्रकाश टीएपीसीएमएस के चेयरमैन बीएल देवाराजू, कांग्रेस नेता बुकनाकेरे विजय रामगौड़ा, ब्लॉक कांग्रेस प्रेसिडेंट बी नागेन्द्र कुमार, जेडीएस नेता अक्कीहबबालू रघु और युवा जनता दल स्टेट के जनरल सेक्रेटरी कुरुबहल्ली नागेश समेत कई लोगों ने पवन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि हाल ही में कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना का निधन भी हार्ट अटैक से हुआ था। अब पवन सिंह के निधन ने साउथ इंडियन इंडस्ट्री को सदमे में डुबो दिया है।

और पढ़ें…. 

'ग़दर 2' की सुनामी के बीच मजबूती से खड़ी OMG 2, 8 दिन में कमाए इतने करोड़

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल