KBC 16: कंटेंस्टेंट का पत्नी को लेकर बड़ा खुलासा, सुनते ही बिग बी बोले-खूब जमेगी

केबीसी 16 में भोपाल के विजय श्रीवास्तव ने 3.20 लाख जीते। होस्ट अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी के बारे में खुलासा सुन चौंक गए। जानिए क्या था वो राज़ जिसने सबको हैरान कर दिया।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 30, 2024 6:53 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सबसे पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) सबकी पसंद बना हुआ है। बीती रात का एपिसोड भी काफी मजेदार रहा। हॉट सीट पर भोपाल के टेलीकॉम डिपार्टमेंट के मैनेजर विजय श्रीवास्तव सीट पर बैठे और उन्होंने दीवाली के मौके पर 3.20 लाख रुपए जीते। इसी बीच उन्होंने गेम शो में अपनी पत्नी को लेकर एक जबरदस्त खुलासा किया, जिसे सुनने के बाद होस्ट अमिताभ बच्चन जो रिएक्शन दिया वो वाकई देखने लायक था। आइए, जानते हैं आखिर क्या हुआ केबीसी 16 के बीती रात वाले एपिसोड में..

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनव किशोर के बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला। चैलेंजर वीक राउंड में माधुरी राजेंद्र काम्बे और विजय श्रीवास्तव आमने-सामने थे और विजय को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। बता दें कि विजय भोपाल से ताल्लुक रखते हैं और एक टेली कम्युनिकेशन कंपनी में जनरल मैनेजर हैं। गेम की शुरुआत 10,000 रुपए के सवाल से होती है। विजय सवालों के सही जवाब देते जाते हैं और गेम में आगे बढ़ते हैं। खेल के दौरान जैसे कि बिग बी की आदत है बातचीत करने की, तो उन्होंने विजय के साथ हंसी मजाक शुरू किया। इसी दौरान विजय बताते हैं कि उनकी पत्नी लेफ्ट हैंडेड है। ये सुनते ही बिग बी तपाक से बोलते- "आपकी और हमारी अच्छी जमेगी।"

Latest Videos

केबीसी 16 में बिग बी ने पूछा 80 हजार का सवाल

केबीसी 16 के गेम को आगे बढ़ाते हुए बिग बी ने विजय से 80 हजार वाला सवाल पूछा। सवाल था- भोपाल की नवाब बेगम साजिदा सुल्तान किस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी थीं? ए-मुश्ताक अली, बी-मोहम्मद निसार, सी-इफ्तिखार अली खान पटौदी, डी-दिलावर हुसैन। इस सवाल का जवाब देने के लिए विजय लाइफलाइन यूज करते हैं और जवाब सी बताते हैं और यह सही होता है। फिर विजय के सामने 320000 रुपए का सवाल- अगस्त 2024 तक, निर्वाचित सदस्यों की संख्या के मामले में कौन सी विधान सभा छोटी है? ए-सिक्किम, बी-पुडुचेरी, सी-गोवा, डी-त्रिपुरा। इसके लिए वे वीडियो कॉल अ फ्रेंड का उपयोग करते हैं, लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिलता है। फिर वे अपनी आखिरी लाइफलाइन का सहारा लेते हैं। वह पहले विकल्प सी को चुनते है, जो गलत होता है और फिर विकल्प बी चुनते हैं, जो सही होता है। वो सुपर सैंडूक राउंड में 70,000 रुपए जीतते है और ऑडियंस पोल लाइफलाइन को पुनर्जीवित करते हैं।

विजय श्रीवास्तव नहीं दे पाए 640000 रुपए के सवाल का जवाब

केबीसी 16 गेम को आगे बढ़ाते हुए बिग बी हॉट सीट पर बैठे विजय श्रीवास्तव से 640000 रुपए का सवाल पूछते हैं। सवाल था- 2023 में तमिल मूल के लेखक शंकरी चंद्रन ने माइल्स फ्रैंकलिन पुरस्कार जीता, जो किस देश के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है? ए- आयरलैंड, बी-यूएसए, सी- कनाडा, डी- ऑस्ट्रेलिया। वे ऑडियंस पोल लाइफलाइन का उपयोग करते हैं और ए ऑप्शन के लिए जाते हैं, लेकिन यह गलत जवाब होता है और आखिर विजय 320000 रुपए अपने साथ घर लेकर जाते हैं। अगले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में अनुश्री समोटा और दिव्या चौहान एक-दूसरे को चुनौती देती हैं। अनुश्री हॉट सीट पर बैठती है। हालांकि, उनका खेल शुरू होने से पहले, एपिसोड का टाइमअप हो जाता है।

ये भी पढ़ें...

चुटकियों में 50 लाख कमाती अनन्या पांडे, घर-गाड़ी-करोड़ों की है मालकिन

वो डर जिसके कारण 27 साल पहले माधुरी दीक्षित संग काम नहीं करना चाहती थी ये हसीना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: रामनगरी अयोध्या में शुरू हुई भव्य शोभायात्रा, देखें Photos
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
राम आएंगे... दीपों से जगमग होगी अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक 500 साल बाद होगी ऐतिहासिक दिवाली
Diwali 2024: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी!