क्या सच में दुनिया छोड़ गईं 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस? जानें पूरा सच

Published : Oct 28, 2024, 06:38 PM IST
Neena

सार

टीवी एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी की मौत की अफवाहों ने फैन्स को किया परेशान। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खबरों को बताया झूठा और कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो 'ये है मोहब्बतें में' में नजर आईं पॉपुलर एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी इस समय काफी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि नीना की मौत हो गई है। इस खबर से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि, अब नीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी मौत की अफवाहों का खंडन किया है। उनका कहना है कि यह फेक खबर उड़ रही है और वो एकदम ठीक हैं और इस समय शूटिंग में बिजी हैं।

नीना ने लोगों से की यह अपील

नीना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यूट्यूब पर मेरी मौत के बारे में झूठी खबरें वायरल हो रही हैं। मैं अभी पूरी तरह से जीवित हूं और सक्रिय हूं और भगवान की कृपा से काम में व्यस्त हूं। प्लीज ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें या उन्हें बढ़ावा न दें। मैं लंबे समय तक जीवित रहूं।' उनका यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं। जहां एक ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है, आप ठीक हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप ऐसे ही 100 साल तक काम करती रहें।' वहीं नीना के फैंस ने फेक खबर फैलाने वाले लोगों को खूब फटकार भी लगाई।

नीना कुलकर्णी का वर्कफ्रंट

नीना कुलकर्णी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वो 'जीना इसी का नाम है', 'कम्मल', 'बा बहू और बेबी', 'मेरी मां', 'ये है मोहब्बतें', 'अधूरी एक कहानी', जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही नीना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जैसे 'सारथी', 'अंककी', आदि। वहीं वो आखिरी बार अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' में दिखाई दी थीं। इसमें उनके रोल को खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म जी 5 पर रिलीज हुई थी।

और पढ़ें..

90 करोड़ का कर्ज और 55 केस..सुबह 4 बजे अमिताभ को आया जिंदगी बदलने वाला IDEA

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल