अब सिनेमाघरों में आएगी 'मिर्जापुर', जानिए रिलीज डेट से स्टार कास्ट तक सबकुछ

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज अब फिल्म बनकर सिनेमाघरों में धमाका मचाने आ रही है!  जानिए फिल्म में किसका होगा लीड रोल और कब दर्शक इस फिल्म को थिएटर्स में देख पाएंगे?

एंटरटेनमेंट डेस्क.  'मिर्ज़ापुर' OTT प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज है। इसके तीन सीजन दर्शक देख चुके हैं और इसे उन्होंने पसंद भी खूब किया है। वेब सीरीज की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके मेकर्स ने अब इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर ली है। जी हां, अमेजन एमजीएम स्टूडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोमवार (28 अक्टूबर) को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक प्रोमो शेयर किया और अनाउंसमेंट किया कि 'मिर्जापुर'अब फिल्म के रूप में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "अब भौकाल बड़ा होगा और पर्दा भी।"

'मिर्जापुर : द फिल्म' की स्टार कास्ट

'मिर्जापुर : द फिल्म' में कालीन भैया के रोल में सीरीज की तरह पंकज त्रिपाठी ही दिखाई देंगे। अली फजल गुड्डू पंडित के रोल में दिखेंगे, दिव्येंदु शर्मा मुन्ना त्रिपाठी बने हैं और अभिषेक बनर्जी कंपाउंडर के किरदार में नज़र आने वाले हैं। इन सभी की झलक प्रोमो में दिखाई गई है। लेकिन सीरीज के अन्य कलाकार भी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

Latest Videos

कब रिलीज होगी 'मिर्जापुर : द फिल्म'?

'मिर्जापुर : द फिल्म' से क्रिएटर पुनीत कृष्णा हैं और गुरमीत सिंह इसके डायरेक्टर हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म दर्शक 2026 में सिनेमाघरों में देख सकेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि, यह सिर्फ प्राइम मेम्बर्स के लिए होगी, जो 240 से ज्यादा देशों में इसे OTT पर एन्जॉय कर सकेंगे।

6 साल से OTT पर दिल जीत रही मिर्जापुर

'मिर्जापुर' का पहला सीजन 2018 में स्ट्रीम हुआ था। क्रिटिक्स का इसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन पंकज त्रिपाठी और अली फजल समेत सभी कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। सीरीज का दूसरा सीजन 2020 में आया और एक बार फिर दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। 'मिर्ज़ापुर' का तीसरा सीजन जुलाई 2024 में आया, जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। दर्शकों को इसमें पहले दो सीजन जैसी बात नज़र नहीं आई। देखना यह है कि इस सीरीज पर बनी फिल्म क्या कमाल दिखाती है।

और पढ़ें…

अजय देवगन-रोहित शेट्टी की पिछली 10 Movie का हाल, इस बार 1000 CR पक्के!

शादी के दौरान पति के आगोश में खोई नागिन 3 फेम सुरभि ज्योति, देखें Pics

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'