Amitabh Bachchan ने क्यों कहा- आप घर में लड़ाई करवाओगी क्या, कर दी थी ऐसी डिमांड

Published : Sep 23, 2025, 11:57 PM ISTUpdated : Sep 24, 2025, 12:42 AM IST
kbc 17 amitabh bachchan asha dhiryan

सार

KBC 23 सितंबर एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट आशा धीरयान ने 7.5 लाख की रकम जीती। इससे पहले बिग बी ने चाय परोसी, लेकिन जूठा कप ले जाने की अनुमति नहीं दी। 

KBC 17 Amitabh Bachchan With Asha Dhiryan: कौन बनगेा करोड़पति में 23 सितंबर को रोल ओवर कंटस्टेंट आशा धीरयान के साथ गेम शुरु हुआ। अमिताभ ने उन्हें बातूनी महिला बताया, फिर उन्होंने बिग बी के साथ चाय पीनी की ख्वाहिश जताई, जिसे आखिरकार महानायक ने पूरा कर दिया। अमिताभ ने अपने हाथों से चाय का कप उन्हें दिया। इसके बाद आशा ने अमिताभ से उनका होंठ लगा कप मांग लिया । जिसपर होस्ट ने कहा, आप हमारे घर पर लड़ाई करवाओगे क्या।  फिर अमिताभ बोले- हमारा बाला कप मेडम को नहीं देना ...हमारे घर में गड़बड़ हो जाएगी।

आशा धीरयान ने पांच लाख रुपए की रकम जीती। नीचे दिया गया साढ़े सात लाखा का सवाल का जवाब वे नहीं दे पाईं।

सवाल- मालदीव में 2025 में ‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन से पीएम मोदी ने कौन से पेड़ लगाया था।

सही उत्तर-  मैंगो, हालांकि आशा ने गलत जवाब दिया, उनकी दो लाइफ लाइन अभी जीवित थी।


ये भी पढ़ें-

रवि किशन V/S मनोज तिवारी: बॉलीवुड में दी सुपरहिट मूवी, लेकिन भारी पड़ जाता था ये भोजपरी एक्टर

एक और टीचर पहुंची हॉट सीट पर

 उर्मिला जो गुजरात से है, वो हॉट सीट पर पहुंची । वे शासकीय स्कूल में टीचर हैं,  9वी और 10 वीं को पढ़ाती हैं।  उर्मिला ने बताया कि, पहले उन्हें लगता था कि आप टीवी के अंदर बैठकर बोल रहे हो। फिर एक दिन घर पर कोई नहीं था..और मुझे आपको देखना था, तो मैने मैं ने पत्थर से टीवी फोड़ दिया था। 

उर्मिला की कहानी बेहद इमोशनल कर देने वाली थी। उनकी 2013 में शादी हो गई थी। डिवोर्स हो गया था,,,हार्टअटैक से पिता की मौत हो गई...दो रुपए में प्रति  बोरी बना कर गुजारा किया। वे सुपर संदूक में केवल 40 हजार ही जी पाई। इसकी वजह से  लाइफ लाइन जिंदा नहीं कर पाईं।

सवाल  टेली स्कोप में लगने वाला पार्ट किस चीज से बना होता है। 

सही उत्तर-   ए बेरेलियम  ( गलत उत्तर गैस किया) 

ये भी पढ़ें-

Jolly LLB 3 Box Office Day 5: अक्षय की फीस तक नहीं पहुंच पाई, बजट वसूलने कमाना होगा इतने CR

अमिताभ ने क्यों कहा- टीचर से अब पेट भर गया है  

इसके बाद आरती शर्मा पति साहिल शर्मा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट.. जीता । वे इकॉनिमिक्स की ट्यूटर है..इतना सुनते ही अमिताभ बोले पेट भर गया ..ये सुनते सुनते। टीचर से सवाल करते करते।

आरती ने अपने बारे में बताया कि वे बहुत क्वालिफाइड है। नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई में टॉप करती  आई हैं। बीकॉम में कॉलेड में फर्स्ट आईं, फिर पंजाब यूनिर्वसिटी टॉॉप किया। नेट क्वालिफाई किया ...पहले अटेम्प्ट में। इकॉनिमिक्स सब्जेक्ट पर कई बुक्स लिखी है.…। इसके बाद हूटर बज गया, अब आरती अब नेक्सट डे के लिए रोल ओवर कंटस्टेंट हैं। 

23 सितंबर के शो में   कुल 21 सवाल पूछे गए.. अब तक  कौन बनेगा करोड़पति में  622 सवाल अब तक पूछे गए हैं। ।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल