
KBC 17 Amitabh Bachchan With Asha Dhiryan: कौन बनगेा करोड़पति में 23 सितंबर को रोल ओवर कंटस्टेंट आशा धीरयान के साथ गेम शुरु हुआ। अमिताभ ने उन्हें बातूनी महिला बताया, फिर उन्होंने बिग बी के साथ चाय पीनी की ख्वाहिश जताई, जिसे आखिरकार महानायक ने पूरा कर दिया। अमिताभ ने अपने हाथों से चाय का कप उन्हें दिया। इसके बाद आशा ने अमिताभ से उनका होंठ लगा कप मांग लिया । जिसपर होस्ट ने कहा, आप हमारे घर पर लड़ाई करवाओगे क्या। फिर अमिताभ बोले- हमारा बाला कप मेडम को नहीं देना ...हमारे घर में गड़बड़ हो जाएगी।
आशा धीरयान ने पांच लाख रुपए की रकम जीती। नीचे दिया गया साढ़े सात लाखा का सवाल का जवाब वे नहीं दे पाईं।
सवाल- मालदीव में 2025 में ‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन से पीएम मोदी ने कौन से पेड़ लगाया था।
सही उत्तर- मैंगो, हालांकि आशा ने गलत जवाब दिया, उनकी दो लाइफ लाइन अभी जीवित थी।
ये भी पढ़ें-
रवि किशन V/S मनोज तिवारी: बॉलीवुड में दी सुपरहिट मूवी, लेकिन भारी पड़ जाता था ये भोजपरी एक्टर
उर्मिला जो गुजरात से है, वो हॉट सीट पर पहुंची । वे शासकीय स्कूल में टीचर हैं, 9वी और 10 वीं को पढ़ाती हैं। उर्मिला ने बताया कि, पहले उन्हें लगता था कि आप टीवी के अंदर बैठकर बोल रहे हो। फिर एक दिन घर पर कोई नहीं था..और मुझे आपको देखना था, तो मैने मैं ने पत्थर से टीवी फोड़ दिया था।
उर्मिला की कहानी बेहद इमोशनल कर देने वाली थी। उनकी 2013 में शादी हो गई थी। डिवोर्स हो गया था,,,हार्टअटैक से पिता की मौत हो गई...दो रुपए में प्रति बोरी बना कर गुजारा किया। वे सुपर संदूक में केवल 40 हजार ही जी पाई। इसकी वजह से लाइफ लाइन जिंदा नहीं कर पाईं।
सवाल टेली स्कोप में लगने वाला पार्ट किस चीज से बना होता है।
सही उत्तर- ए बेरेलियम ( गलत उत्तर गैस किया)
ये भी पढ़ें-
Jolly LLB 3 Box Office Day 5: अक्षय की फीस तक नहीं पहुंच पाई, बजट वसूलने कमाना होगा इतने CR
इसके बाद आरती शर्मा पति साहिल शर्मा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट.. जीता । वे इकॉनिमिक्स की ट्यूटर है..इतना सुनते ही अमिताभ बोले पेट भर गया ..ये सुनते सुनते। टीचर से सवाल करते करते।
आरती ने अपने बारे में बताया कि वे बहुत क्वालिफाइड है। नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई में टॉप करती आई हैं। बीकॉम में कॉलेड में फर्स्ट आईं, फिर पंजाब यूनिर्वसिटी टॉॉप किया। नेट क्वालिफाई किया ...पहले अटेम्प्ट में। इकॉनिमिक्स सब्जेक्ट पर कई बुक्स लिखी है.…। इसके बाद हूटर बज गया, अब आरती अब नेक्सट डे के लिए रोल ओवर कंटस्टेंट हैं।
23 सितंबर के शो में कुल 21 सवाल पूछे गए.. अब तक कौन बनेगा करोड़पति में 622 सवाल अब तक पूछे गए हैं। ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।