Bigg Boss 19: भिड़ी कुनिका-नीलम, कैप्टेंसी को लेकर हुआ बड़ा कांड-क्यों बेचैन अमाल मलिक?

Published : Sep 23, 2025, 09:53 AM IST
salman khan bigg boss 19 update

सार

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को करीब एक महीना हो गया है। इस एक महीने में शो में काफी कुछ देखने को मिला। घरवालों के बीच झगड़े, आपसी तकरार, हाथापाई और बहसबाजी खूब हुई। वहीं, बीता एपिसोड भी खास रहा। एक बार फिर कैप्टेंसी को लेकर बिग बॉस ने टास्क करवाया।

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 अपने पांचवें वीक में पहुंच गया है। कंटेस्टेंट्स अब छोटी-छोटी बातों को लेकर और ज्यादा भिड़ रहे हैं। अब तो हाथापाई और गाली-गलौच करना आम बात हो गई है। बीते एपिसोड यानी सोमवार को भी बिग बॉस के घर में काफी हंगामा देखने को मिला। किसी बात को लेकर कुनिका सदानंद और नीलम गिरी में जमकर बहस और नीलम फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने सुलह करने की भी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं, अमाल मलिक किसी से अपने दिल का हाल बयां करते नजर आए। इसी बीच अभिषेक बजाज की कैंप्टेसी भी दांव पर लगी।

बिग बॉस 19 में फूट-फूटकर रोई नीलम गिरी

बिग बॉस 19 में बीते एपिसोड में देखने मिला कि कुनिका सदानंद के साथ बहस के बाद नीलम गिरी फूट-फूटकर रोने लगती हैं। कुनिका पहले घरवालों से कहती हैं कि पहले से ही काफी रोटियां हैं और उन्हें ज्यादा रोटियां बनाने की जरूरत नहीं है। इसके बाद मृदुल रोटियां मांगता हैं क्योंकि वो खत्म होने लगती हैं। फिर कुनिका कहती है कि अशनूर को और रोटियां बनानी थीं। अशनूर, तान्या को लेकर किचन में आती है। तान्या और कुनिका में बहस होने लगती है। इस दौरान नीलम भी बीच में आ जाती है क्योंकि उन्होंने जीशान कादरी को बर्तन धोने में मदद की थी और कुनिका ने उन्हें अपनी अच्छी इमेज बनाने के लिए ताना मारा था। फिर दोनों में बहस होती है और नीलम रोने लगती हैं। मृदुल, आवेज और गौरव उन्हें समझाते हैं। हालांकि, वो आवेज से भी नाराज होती है क्योंकि उसने पहले भी उनपर कमेंट्स किए थे।

ये भी पढ़ें... Salman Khan से मिलकर भी अधूरी रही उर्फी जावेद की ख्वाहिश, बोलीं- मेरी बोलने की हिम्मत नहीं हुई

अमाल मलिक का एकतरफा प्यार

अमाल मलिक बिग बॉस 19 में कई बार चुपचाप अपने दिल की बात कहते नजर आ चुके हैं। बीते एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। उन्होंने एक बार फिर एक लड़की से अपने एकतरफा प्यार का इजहार किया। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो लड़की शो के अंदर है या बाहर। अमाल ने एक रोमांटिक गाना गाकर अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता। उन्होंने अपनी कहानी से नेहल को इमोशनल भी किया। अमाल ने उम्मीद भी जताई कि शो से बाहर आने के बाद उनका प्यार और बढ़ेगा।

बिग बॉस 19 का नया कैप्टन

बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के बाद कैप्टन के लिए मुकाबला हुआ। बता दें कि अभिषेक बजाज ने राशन खत्म होने की शिकायत की थी और बिग बॉस से और राशन भेजने को कहा था। इस पर बिग बॉस ने उन्हें डांटते हुए कहा था कि राशन सभी के हिसाब से भेजा गया था। अगर कम पड़ गया या खत्म हो गया तो उसमें बिग बॉस की गलती नहीं है। इसी बीच बिग बॉस ने फिर कैप्टेंसी टास्क की घोषणा की। उन्होंने इस बार नॉमिनेशन टास्क के लिए घरवालों को 2 टीम में बांटा। शहबाज की टीम में जीशान कादरी, तान्या मित्तल, अमल मलिक, बसीर अली, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट थे। वहीं, प्रणित की टीम में आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी थे। टास्क में तीन राउंड्स हुए। इसमें कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में जाना था और कमेंट्री करनी थी। पहले राउंड में प्रणित की टीम से नीलम और प्रणित ने कमेंट्री की। वहीं, शहबाज की टीम से अमाल और शहबाज ने कमेंट्री की। फिर दूसरे में प्रणित के साथ गौरव और शहबाज के साथ जीशान ने कमेंट्री की। तीसरे राउंड में मृदुल-प्रणित और फरहाना-शहबाज ने कमेंट्री की।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान ने उर्फी जावेद के हवाले किया घर, फिर मचा कोहराम?

नेहल चुडासमा ने किया 6 को नॉमिनेट

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी का फैसला नेहल चुडासमा को करना था। उनको तय करना था वे कि कौन सी टीम को जीताना चाहती हैं। उन्होंने शहबाज की टीम को सुरक्षित किया। इसके बाद प्रणित की पूरी टीम इस वीक बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई। प्रणित की टीम में अवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी हैं।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!