उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दिल टूटने की कहानी शेयर की है। हुआ यह कि रविवार रात वे अपने बचपन के क्रश सलमान खान से मिलीं तो, लेकिन उनके दिल की सबसे बड़ी तमन्ना पूरी नहीं कर सकीं। 27 साल की उर्फी ने क्या कुछ लिखा, जानिए यहां।
Uorfi Javed At Bigg Boss 19: उर्फी जावेद रविवार को 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वॉर स्पेशल एपिसोड में पहुंचीं। उन्होंने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया। लेकिन सुपरस्टार के इतने करीब पहुंचने के बाद भी एक्ट्रेस की एक ख्वाहिश अधूरी रह गई। खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर शो की एक तस्वीर शेयर कर इस बात का जिक्र किया है। उर्फी की मानें तो सलमान उनके बचपन के क्रश हैं और यह पहला मौक़ा था, जब वे उनसे मिलीं। लेकिन बावजूद इसके उनके साथ फोटो खिंचवाने की उनकी दिली तमन्ना अधूरी रह गई।
पहली बार सलमान खान से मिलीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने रविवार को 'बिग बॉस 19' में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान और अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "वे बहुत स्वीट हैं यार। यकीन नहीं कर सकती कि मैं अपने बचपन के क्रश से मिली। मैं उनके साथ एक पिक्चर चाहती थी। लेकिन मेरी बोलने की हिम्मत नहीं हुई। कोई बात नहीं, ये पिक्चर ही काफी है।"

तस्वीर में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद ने खूबसूरत पिंक ड्रेस पहनी हुई है और वे सलमान के सामने खड़ी हैं। सलमान के आउटफिट की बात करें तो इस मौके पर उन्होंने ब्लू जींस, ब्लैक टी-शर्ट और ओलिव ग्रीन जैकेट पहनी हुई थी।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19: काजोल ने सलमान खान से क्यों कहा- पहले जैकेट और टीशर्ट उतार दो
बिग बॉस कंटेस्टेंट से रूबरू हुईं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने से पहले उन्होंने जियो हॉटस्टार की एक पोस्ट भी साझा की थी, जिसमें उन्हें बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से रूबरू होते देखा जा सकता है। यह एक वीडियो था, जिसके कैप्शन में लिखा गया था, "एंटरटेनमेंट का नहीं होगा कोई ठिकाना, जब आएगी उर्फी लेकर बहुत सारा ड्रामा।"
कौन हैं उर्फी जावेद?
27 साल की उर्फी जावेद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, इंटरनेट पर्सनैलिटी और टीवी एक्ट्रेस हैं। वे बतौर मॉडल भी पहचान बना चुकी है। उर्फी 2016 से लगातार इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्हें 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चंद्र नंदिनी', 'बेपनाह', 'सात फेरों की हेरा फेरी', 'जीजी मां', 'डायन', और 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे शोज में देखा जा चुका है। वे 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर भी दिख चुकी हैं। 2025 में उन्होंने 'द ट्रेटर्स इंडिया' के पहले सीजन की विजेता बनीं।
