सलमान खान का बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ये और मजेदार और हंगामेदार होता जा रहा है। शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान ने 2 कंटेस्टेंट्स की जमकर खिंचाई की। वहीं, संडे का शो भी खास होने वाला है। काजोल और जीशु सेनगुप्ता इसमें आएंगे।

बिग बॉस 19 में दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार वीकेंड का वार का होता है। दरअसल, सभी सलमान खान को देखने का इंतजार करते हैं। पिछले वीकेंड का वार में वे नहीं आए थे क्योंकि वे मूवी की शूटिंग में बिजी में थे। हालांकि, अब वे लौट आए हैं। उन्होंने शनिवार को 2 कंटेस्टेंट्स की जमकर खिंचाई की। सबसे ज्यादा वे गौरव खन्ना तो लताड़ लगाते नजर आए। वहीं, रविवार को शो में सेलिब्रिटी गेस्ट काजोल और जीशु सेनगुप्ता अपनी वेब सीरीज द ट्रायल 2 का प्रमोशन करने आ रहे हैं, जो 19 सितंबर को स्ट्रीम हुई है। शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है।

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में काजोल

रविवार को बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में काजोल अपने को-स्टार जीशु सेनगुप्ता के साथ अपनी वेब सीरीज द ट्रायल 2 का प्रमोशन करने पहुंच रही हैं। दोनों का प्रोमो वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि जीशु, सलमान से कहते हैं- प्यार किया तो डरना क्या, एक बार रीक्रिएट हो जाए सर। काजोल तपाक से बीच में बोलती हैं- मुझे लगता है कि ये बहुत ही शानदार मौका है, बस जैकेट और टी-शर्ट निकाल दो। फिर सलमान कहते हैं- पहले हम वो करते हैं जो अजय करता है। काजोल जवाब देते हुए कहती हैं- क्या 1, 2, 3, 4? उनके इस जवाब पर जीशु और सलमान हंस पड़ते हैं। फिर दोनों मिलकर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का स्टेप करते हुए मजाक उड़ाते हैं। बाद में दोनों प्यार किया तो डरना क्या के कुछ स्टेप्ट करते हैं। फिर काजोल मजाक करते हुए कहती- इसे आप घर पर बिल्कुल भी ट्राय ना करें ये मेंटल हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक है। फिर सभी ठहाका लगाकर हंसते हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान ने करवाई मिमिक्री, इस कंटस्टेंट को बताया बोरी

View post on Instagram

बिग बॉस 19 से कौन होगा एविक्ट

रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में कोई एक मेंबर घर से बेघर होने वाला है। आपको बता दें कि मीडिया में खबरें चल रही थी कि प्रणित मोरे एविक्ट हो सकते हैं। हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नेहल चुडासमा को सीक्रेट रूम में भेजा सकता है। खैर फाइनल क्या होगा क्या तो रात 9 बजे के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि फिलहाल बसीर अली, नेहल, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान ने गौरव खन्ना को लगाई फटकार, इन 2 में हुई खतरनाक लड़ाई