सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में शनिवार को वीकेंड का वार होने वाला है। इसमें होस्ट कुछ कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाते भी नजर आएंगे। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। वहीं, घर में प्रतिभागियों के बीच अभी भी झगड़े कम नहीं हुए हैं। 

शनिवार को बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार की कमान एक बार फिर सलमान खान संभालने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस बार का वीकेंड का वार काफी जबरदस्त होने वाला है। इससे जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें होस्ट सलमान खान के तेवर हाई नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वे सबसे ज्यादा गौरव खन्ना की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, रविवार को एक कंटेस्टेंट फिर से बेघर होने वाला है।

बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार होने वाला है। एक प्रोमो सामने आया है, इसमें सलमान, गौरव खन्ना ने कहते हैं- गौरव आप फ्रंट फुट पर खेलने से घबरा रहे हैं। पिछले हफ्ते आप करीबन 20 मिनट ही नजर आए हैं। पलक झपकते ही आप चले गए। फिर सलमान घरवालों से पूछते हैं कि किस-किस को लगता है कि कैप्टेंसी टास्क में गौरव का कुछ तो कॉन्ट्रिब्यूशन था। इस पर मृदुल तिवारी झट से जवाब देते हैं- ताली बजाने का तो रहा है। फिर बसीर अली कहते हैं- वो हर बार लोगों के पास जाकर पर्सनली कुछ प्वाइंट्स बोलकर पीछे हट जाते हैं। जियो हॉटस्टार इंस्टाग्राम पर ये प्रोमो शेयर किया गया है और कैप्शन लिखा- सलमान ने डाली गौरव के गेम पर लाइट, क्या इससे बदलेंगे वो अपनी रणनीति? गौरव के साथ सलमान, मृदुल को भी घेरते हैं। वो कहते- मृदुल आप हमेशा किसी की छत्रछाया में चल रहे हो। प्लस वन की कैटेगिरी में नजर आ रहे हो आप। कितने फॉलोअर्स है आपके। आपको ऐसा लगता है कि मैं कुछ भी करूं ना करूं लोगों के इतने वोट तो आ ही जाएंगे। जब आप यहां दिखाई नहीं दे रहे तो हो आपके फॉलोअर्स भी पक्के तौर पर हाथ खड़ा कर देंगे।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज बने नए कप्तान, इस चेहरे पर दिखी सबसे ज्यादा खुशी

बिग बॉस 19 के घर में हुआ नीलम-आवेज का खतरनाक झगड़ा

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। इसमें घरवाले एक टास्क खेलते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस पूछते है कि आपके हिसाब से ऐसे कौन से सदस्य है जो बिग बॉस में होना डिजर्व नहीं करते हैं। ज्यादातर गौरव खन्ना का नाम लेते हैं। बसीर अली, गौरव को ताना मारते है और फिर दोनों भिड़ जाते हैं। इसके अलावा आवेज दरबार और नीलम गिरी में भयानक लड़ाई देखने को मिली। आवेज कहते हैं कि नीलम खाना और ऑमलेट बनाकर अपनी साइड मजबूत बनाना चाहती है। इसके दोनों में जमकर तू तू मैं मैं होती है।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: तान्या करना चाहती है शादी, चौंका देगा लड़का चुनने का तरीका

वीकेंड का वार में कौन होगा घर से बेघर

काफी समय बिग बॉस 19 में एविक्शन को लेकर चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रणित मोरे इस बार एक्विट हो सकते हैं। इसी बीच एक ताजा जानकारी सामने आई है कि प्रणित एक्विट नहीं होंगे बल्कि नेहल चुडासमा को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। आपको बता दें कि इस हफ्ते के लिए बसीर अली, नेहल, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर नॉमिनेट हुए हैं।