KBC 17: 'अमिताभ बच्चन ने मेरी जान ही ले ली थी..', मनोज बाजपेयी ने किया शॉकिंग खुलासा

Published : Nov 17, 2025, 10:49 AM ISTUpdated : Nov 17, 2025, 10:59 AM IST
KBC 17

सार

KBC 17: 'कौन बनेगा करोड़पति' में 'द फैमिली मैन 3' का प्रमोशन करने पहुंचे मनोज बाजपेयी ने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन के एक मजाक के कारण उन्हें लगभग हार्ट अटैक आ गया था। बिग बी ने शो में भोजपुरी ट्विस्ट भी दिया।

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और शारिब हाशमी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन के रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए। वहीं अब शो के मेकर्स ने इसका एक नया प्रोमो शेयर किया। इस दौरान एक्टर ने याद करते हुए बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने एक बार उन्हें हार्ट अटैक पड़ने से बचा लिया था।

मनोज बाजपेयी का खुलासा

'कौन बनेगा करोड़पति 17' में मनोज ने जयदीप अहलावत और शारिब हाशमी को बिग बी के साथ अपना एक किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘अमित जी ने एक बार मुझे मार डाला था। उनकी वजह से मुझे लगभग हार्ट अटैक पड़ गया था। यह सब मुझे उठाने के लिए प्लान किया गया था। उन्होंने जो कहा उससे मैं हैरान रह गया। उन्होंने वास्तव में मेरी जान ले ली थी।’

 

ये भी पढ़ें..

Dharmendra की 50 साल पुरानी फिल्म फिर हो रही रिलीज, लेकिन इस बार कहानी में होगा ट्विस्ट

Dharmendra Health Update: 'उनकी सेहत के लिए दुआ...', दोस्त अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र को लेकर क्या कहा

 

कब रिलीज होगी 'द फैमिली मैन सीजन 3'?

अमिताभ बच्चन, मनोज से बार-बार पूछ रहे थे कि उन्हें सच-सच बताने दीजिए। हालांकि, मनोज ने घटना का पूरा संदर्भ नहीं बताया, लेकिन फैंस को लगता है कि बिग बी ने उनके साथ मजाक किया था। वहीं एक दूसरे प्रोमो में मनोज बाजपेयी कहते हैं, 'फिल्म दीवार का डायलॉग है, भोजपुरी में सुनिएगा' इसके बाद बिग बी को अपनी मशहूर फिल्म 'जंजीर' का डायलॉग बोलते हुए भी दिखाया गया, 'जब तक बैठने को न कहा जाए, खड़े रहो, ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं।' लेकिन सुपरस्टार ने इसे भोजपुरी ट्विस्ट दिया, जिससे सभी हंस पड़े।

आपको बता दें 'द फैमिली मैन सीजन 3' 21 नवंबर, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इसमें मनोज बाजयेपी, जयदीप अहलावत, निमरत कौर, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग जैसे सेलेब्स नजर आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?