धर्मेंद्र अब मुंबई स्थित अपने घर पर इलाज करा रहे हैं। ब्रीच कैंडी अस्पताल से 12 नवंबर को डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने घर पर सभी जरूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई है। डॉक्टर्स और परिवार के अनुसार धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है।
बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र का इलाज अब उनके घर में ही चल रहा है। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर उनकी फैमिली 12 नवम्बर की सुबह उन्हें घर ले गई, जहां इलाज के लिए सभी जरूरी दुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। कथिततौर पर धर्मेंद्र के घर को ICU वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज करने के बाद कहा था कि वे पूरी तरह संतुष्ट होकर घर गए हैं। धरम जी के परिवार ने भी उनकी हालत स्थिर बताई थी और लोगों से किसी तरह के कयास ना लगाने की गुजारिश की थी। हालांकि, 'शोले' स्टार के फैन्स पूरी तरह निश्चिंत नहीं हुए हैं और लगातार अपने चहेते स्टार के लिए दुआ मांग कर रहे हैं। इस बीच धर्मेंद्र के साथ ‘हुकूमत’ और ‘तहलका’ जैसी कई फ़िल्में बना चुके उनके दोस्त और फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने उनकी सेहत पर बात की है।
अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के लिए की प्रार्थना
अनिल शर्मा ने ट्विटर पर एक मीडिया हाउस की खबर की कटिंग शेयर की, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने धर्मेंद्र के साथ 'शेर' टाइटल वाली एक फिल्म बनाई थी, जिसका पोस्टर 1986 में आया था। हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी। शर्मा ने कटिंग शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "धरम जी जैसा सुंदर इंसान, प्यारा इंसान, कमाल के अभिनेता, एक ट्रू (सच्चे) हीरो, एक असली ही-मैन। इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई नहीं। हम सब उनसे प्यार करते हैं। उनको अडोर (चाहते) करते हैं.…और उनकी सेहत में रोज़-ब-रोज़ सुधार के लिए दुआ कर रहे हैं। बहुत प्यार धरम जी।"
यह भी पढ़ें : Dharmendra की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? प्रकाश- हेमा नहीं तो कब-किससे हुआ था पहला प्यार
धर्मेंद्र की हालत अब कैसी है?
बीते दिनों धर्मेंद्र की फैमिली की ओर से उनकी सेहत पर अपडेट दी गई थी। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी खबर में धरम जी के परिवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा था कि ही-मैन की हालत में सुधार हो रहा है और भगवान ने चाहा तो परिवार अगले महीने उनका 90वां जन्मदिन मनाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि धर्मेंद्र के साथ उनकी बेटी ईशा देओल का 44वां जन्मदिन भी मनाया जाएगा, जो 2 नवम्बर को था। लेकिन धर्मेंद्र के हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह से सेलिब्रेशन नहीं हो पाया था।
यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: 'सनी पाजी का हाथ...', धर्मेंद्र को लेकर क्या बोला बॉलीवुड स्टार?
