Dharmendra का पहला प्यार हमीदा था, जो उनके स्कूल टीचर की बेटी थीं। 1947 के बंटवारे के बाद उनका प्यार अधूरा रह गया। बाद में धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की और फिर हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। पढ़ें धर्मेंद्र की मासूम, लेकिन अधूरी प्रेम कहानी… 

89 साल के धर्मेंद्र अपनी खराब सेहत की वजह से लगातार सुर्ख़ियों में हैं। फैन्स उनके लिए दुआ कर रहे हैं और उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है। इस बीच उनकी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। अब उनके पहले प्यार की कहानी की ख़ूब चर्चा हो रही है। यह सब जानते हैं कि धर्मेंद्र की दो शादियां हुई हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी बीवी हेमा मालिनी हैं। लेकिन हकीकत यह है कि दोनों ही उनका पहला प्यार नहीं हैं।

धर्मेंद्र को कब और किससे हुआ था पहला प्यार?

धर्मेंद्र की मानें तो उन्हें पहला प्यार उस वक्त हुआ था, जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। जी हां, सलमान खान के शो '10 का दम' के एक एपिसोड में खुद धर्मेंद्र ने इस बात का खुलासा किया था। यह उस वक्त की बात है, जब देश आजाद नहीं हुआ था और धर्मेंद्र पंजाब के एक छोटे से गांव में रहते थे। 'शोले' स्टार के मुताबिक़, जब वे गांव के स्कूल में पढ़ रहे थे, तब हमीदा नाम की लड़की को दिल दे बैठे थे, जो उनके टीचर की बेटी थी और उनसे उम्र में बड़ी भी थी।

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: 'सनी पाजी का हाथ...', धर्मेंद्र को लेकर क्या बोला बॉलीवुड स्टार?

धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी देओल और '10का दम' के होस्ट सलमान खान के सामने अपने पहले प्यार की कहानी सुनाई थी। उनके मुताबिक़, वे छठी क्लास में थे और हमीदा 8वीं क्लास में पढ़ रही थी। उन्होंने बताया कि वे हमीदा को इतना पसंद करते थे कि पूरे टाइम उसे देखते रहते थे और उसके बगल में बैठने की हसरत करते रहते थे। बकौल धर्मेंद्र, "हम मन ही मन कहते रहते थे। ठंडी आहें भरते रहते थे। सामने वाली को मालूम ही नहीं था।"

धर्मेंद्र ने पहले प्यार पर कविता लिखी

धर्मेंद्र ने इस दौरान यह स्वीकार भी किया था कि हमीदा को कभी उनके प्यार के बारे में पता ही नहीं चल सका। क्योंकि वे कभी इजहार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ही-मैन के मुताबिक़, उन्होंने अपनी फीलिंग को अपने दिल में ही दबाकर रखा और फिर उस प्यार को अपनी कविता में ढाल दिया। शो के दौरान धर्मेंद्र ने अपने उस मासूम प्यार पर लिखी कविता भी शेयर की थी। उन्होंने कहा था:-

मैं छोटा था, मासूम थी उम्र मेरी, वो क्या थी, पता नहीं। 

पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके जी चाहता था। 

वो तालीबा थी आठवीं की, मैं छठी का था। 

हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी, नाम हमीदा था।

 यूं ही मुस्कुरा देती, मैं पास चला जाता, 

वो खामोश रहती, मैं सर झुका देता। 

वो पूछती कुछ और थी, मैं कह कुछ और जाता था। 

वो कहती, 'उदास मत हो धरम, अभी वक्त है तेरे इम्तिहान में सब ठीक हो जाएगा' 

कह कर चली जाती, वो ओझल हो जाती, मैं सोचता रहता, 'सवाल क्या है यार।

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health कवरेज पर घमासान, भड़के 6 दिग्गज, एक ने की अस्पताल पर केस की मांग

क्यों अधूरा रह गया धर्मेंद्र का पहला प्यार?

धर्मेंद्र के मुताबिक़, उनका पहला प्यार अधूरा रह गया। क्योंकि 1947 के बंटवारे के बाद हमीदा अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चली गई। जबकि धर्मेंद्र ने अपने परिवार के साथ सीमा के इस पार अपने वतन में ही रहना चुना। बाद में धरम पाजी ने हमीदा को कभी नहीं देखा। 1954 ने जब धर्मेंद्र 19 साल के थे, तब उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई। फिल्मों में आने के बाद 11980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली। दोनों बीवियों से उनके 6 बच्चे दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, चार बेटियां अजीता, विजेता, ईशा और अहाना देओल हैं।