Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की तबीयत में अब सुधार है। वे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पर इलाज करवा रहे हैं। देओल परिवार उनके 90वें जन्मदिन की ग्रैंड तैयारी कर रहा है। सनी देओल ने मीडिया से उनकी प्राइवेसी की अपील की है। 

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र की सेहत में सुधार हो रहा है और देओल परिवार उनके 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा है। यह दावा ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। हालांकि, धर्मेंद्र की सेहत का मुद्दा इतना संवेदनशील हो चुका है कि सेलेब्रिटीज भी इसके बारे में बोलने से बच रहे हैं। खासकर तब, जब सनी देओल ने मीडिया के सामने आकर हाथ जोड़कर उन्हें प्राइवेसी का उलंघन करने के लिए फटकार लगाई थी। बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा से हाल ही में धर्मेंद्र की सेहत पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके बारे में बात करने से इनकार कर दिया।

विजय वर्मा का धर्मेंद्र पर बात करने से इनकार

विजय वर्मा ने IANS से बातचीत में धर्मेंद्र की सेहत को लेकर मीडिया में मचे बवाल पर अपना रिएक्शन दिया और कहा, "अगर मुझे वाकई अपने जवाब पर कायम रहना है तो मैं कहूंगा कि उनके बारे में बात ही नहीं करना चाहिए। क्योंकि उन्हें बस प्राइवेसी चाहिए। अगर मैं भी बात करता हूं तो ध्यान उन पर ही जाएगा। और सनी पाजी का हाथ जोड़ना और प्रेस से प्राइवेसी की गुहार लगाते देखना दिल तोड़ गया। हमें इससे दूर रहना चाहिए।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: अब कैसी है धर्मेंद्र की हालत, घर से पहली बार आई खबर!

सनी देओल ने मीडिया को लगाई थी फटकार

हाल ही में सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने घर के बाहर सड़क पर जमावड़ा लगाए पैपराजी को फटकार लगाई थी। सनी देओल ने हाथ जोड़कर पैपराजी को उनके माता-पिता और बच्चों का वास्ता दिया था और पूछा था कि क्या उन्हें शर्म नहीं आती? सनी देओल के इस वीडियो पर उन्हें फैन्स का सपोर्ट मिला था। बाद में अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड से धर्मेंद्र का वीडियो लीक हुआ तो इसप आर भी बवाल मच गया था। फिल्म विरादरी ने इसकी जमकर आलोचना की।

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health कवरेज पर घमासान, भड़के 6 दिग्गज, एक ने की अस्पताल पर केस की मांग

घर पर ही चल रहा है धर्मेंद्र का इलाज

धर्मेंद्र 12 नवम्बर की सुबह तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थे। फिर परिवार उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले गया। अब उनका ट्रीटमेंट घर में ही चल रहा है। शनिवार को बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में उनकी सेहत के बारे में अपडेट दी थी। उनके मुताबिक़, देओल फैमिली से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगर भगवान ने चाहा तो धरम पाजी अगले महीने अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे।