
केबीसी 17 में गुरुवार को हॉट सीट पर चंदर पाल बैठे। वे बुधवार के रोल ओवर कंटेस्टेंट थे। उन्होंने शानदार तरीके से गेम खेला। अपनी सोच और समझदारी से उन्होंने 50 लाख रुपए जीते। आपको बता दें कि चंदर कारपेंटर का काम करते हैं और दिनभर में 500-600 रुपए कमा पाते हैं। केबीसी 17 से इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद उन्होंने बताया कि वे इससे अपने बच्चों और पत्नी की सारी खुशियां और जरूरतों को पूरा करेंगे।
केबीसी 17 में गेम खेलने के दौरान उन्होंने बिग बी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी काफी बातें शेयर की। उन्होंने बताया- 'मैं जो काम करता हूं मैं नहीं चाहता कि मेरे दोनों बेटे भी यहीं काम करें। मैं उनको पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए खुद को गिरवी रखने को तैयार हूं। उनकी खुशियों के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं'। चंदर ने बताया कि उनके यहां तीन पीढ़ियों से कारपेंटरी का काम ही किया जाता है। इसमें रोज काम करो और रोज कमाओ जैसा रहता है। दिनभर कड़ी मेहनत करने के बाद 500-600 रुपए कमाई होती है। इससे घर चलाना और बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं है। लेकिन फिर भी हार नहीं मानी और हर मुश्किल का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने पत्नी रेणु बाला की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चंदर बोले- पत्नी की वजह से उनके अंदर पॉजिटिविटी आई। जब भी वे मायूस होते है तो पत्नी कंधे पर हाथकर कहती है- बस ठीक होगा। उन्होंने ये भी बताया कि वे पत्नी की कोई भी ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाए और इसी वजह से वे अभी तक वैसे पति नहीं बन पाए, जैसा वे बनना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें... KBC 17: 500 रु. कमाने वाले कारपेंटर की चमकी किस्मत, जानें वो सवाल जिसका जवाब देकर जीते 50 लाख
चंदर पाल ने बिग बी को एक किस्सा सुनाया- सर, एक बार मैं एक जगह कारपेंटरी का काम करने गया। काम के दौरान मुझे प्यास लगी तो मैंने उनसे पानी मांगा। उन्होंने मुझे नल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वहां से पी लो। सर, वो उस नल से अपने बर्तन धोते थे। ये सुनते ही बिग बी चौंक गए। चंदर ने एक और वाक्या शेयर किया। उन्होंने बताया- एक बार मुझे 8 किमी दूर काम करने जाना था, लेकिन मेरी बाइक में पेट्रोल नहीं था। पत्नी ने कहा मेरे पास 50 रुपए हैं, उससे पेट्रोल डलवाकर आप जाओ। उन्होंने कहा कि पत्नी हर वक्त उनके साथ एक ढाल बनकर खड़ी रहती। चंदर की बातें और उनकी जिंदगी का सच जानने के बाद बिग बी उनसे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा- आपकी जो सोच है, हमारे मन में हमेशा रहेगी। आपको बता दें कि चंदर ने केबीसी 17 शानदार तरीके से खेला और 50 लाख रुपए जीतकर गए।
ये भी पढ़ें... The Ba***ds Of Bollywood में 50 बॉलीवुड सेलेब्स का कैमियो रोल, यहां जानें एक-एक का नाम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।