Khatron Ke Khiladi 15: शो के लिए इनको किया अप्रोच, एक तो बिग बॉस का कंटेस्टेंट

Published : Feb 16, 2025, 03:47 PM IST
khatron ke khiladi 15 update

सार

रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 15 की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। खबरों की मानें को मेकर्स ने 2 एक्टर्स को अप्रोच भी किया है। वहीं, शो कब से शुरू होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं।

Khatron Ke Khiladi 15: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हालांकि, अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि शो कब से शुरू होगा, लेकिन मेकर्स ने प्लानिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के सीजन 15 को लेकर मेकर्स द्वारा कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया जा रहा है। इसी बीच शो से जुड़ी धांसू अपडेट सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि शो के लिए 2 को अप्रोच किया गया है, जिनके नाम भी सामने आए हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं।

Khatron Ke Khiladi 15 के लिए इनको किया अप्रोच

रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त हैं। अब शो के सीजन 15 को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, उसकी मानें तो कृशाल आहूजा को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। फिलहाल ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है कि कृशाल शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं। बता दें कि कृशाल इन दिनों स्टार प्लस के शो झनक में नजर आ रहें हैं। शो झनक इन दिनों टीवी के सबसे पॉपुलर शो में एक है। इसे टीआरपी में भी अच्छी रेटिंग मिल रही है।

ये भी पढ़ें.. शादी के बाद इस हाल में दिखी Raj Babbar की बहू, किसी भी एंगल से नहीं लगी नई नवेली दुल्हन

बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट हो सकता है खतरों के खिलाड़ी 15 में शामिल

कृशाल आहूजा के अलावा जिस एक और एक्टर का नाम सामने आ रहा है, वो है दिग्विजय राठी। दिग्विजय बिग बॉस 18 में नजर आए थे। शो में उन्हें बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। राठी ने बिग बॉस के घर में रहकर काफी हंगामा किया था। उन्हें जल्दी ही घर से बेघर भी कर दिया गया था। अब देखना ये कि क्या दिग्विजय खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनेंगे या नहीं। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 काफी हंगामेदार रहा था। इसमें 12 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसका प्रीमियर 27 जुलाई, 2024 को हुआ, जिसमें असीम रियाज, अभिषेक कुमार, अदिति शर्मा, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, केदार आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी, निमृत कौर अहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफ जैसे प्रतियोगी शामिल हुए थे। सीजन 14 के विनर करणवीर मेहरा रहे थे।

ये भी पढ़ें..

वर्ल्डवाइड 2 दिन में 100Cr कमाने वाली 7 फिल्में, किस नंबर पर Chhaava?

35 साल पहले इस मूवी में अमिताभ बच्चन के मुंह में ठूसी थी रुई, पर क्यों

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 में चैंपियन्स की फौज! 8 ऐसे कंटेस्टेंट जो पहले भी जीत चुके शो, एक का रिकॉर्ड करेगा हैरान
अनुपमा की 'राही' का होनेवाला दूल्हा कौन, कैसे एक 'कॉल' से शुरू हुई लव स्टोरी