रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 15 की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। खबरों की मानें को मेकर्स ने 2 एक्टर्स को अप्रोच भी किया है। वहीं, शो कब से शुरू होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं।
Khatron Ke Khiladi 15: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हालांकि, अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि शो कब से शुरू होगा, लेकिन मेकर्स ने प्लानिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के सीजन 15 को लेकर मेकर्स द्वारा कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया जा रहा है। इसी बीच शो से जुड़ी धांसू अपडेट सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि शो के लिए 2 को अप्रोच किया गया है, जिनके नाम भी सामने आए हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं।
रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त हैं। अब शो के सीजन 15 को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, उसकी मानें तो कृशाल आहूजा को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। फिलहाल ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है कि कृशाल शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं। बता दें कि कृशाल इन दिनों स्टार प्लस के शो झनक में नजर आ रहें हैं। शो झनक इन दिनों टीवी के सबसे पॉपुलर शो में एक है। इसे टीआरपी में भी अच्छी रेटिंग मिल रही है।
ये भी पढ़ें.. शादी के बाद इस हाल में दिखी Raj Babbar की बहू, किसी भी एंगल से नहीं लगी नई नवेली दुल्हन
कृशाल आहूजा के अलावा जिस एक और एक्टर का नाम सामने आ रहा है, वो है दिग्विजय राठी। दिग्विजय बिग बॉस 18 में नजर आए थे। शो में उन्हें बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। राठी ने बिग बॉस के घर में रहकर काफी हंगामा किया था। उन्हें जल्दी ही घर से बेघर भी कर दिया गया था। अब देखना ये कि क्या दिग्विजय खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनेंगे या नहीं। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 काफी हंगामेदार रहा था। इसमें 12 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसका प्रीमियर 27 जुलाई, 2024 को हुआ, जिसमें असीम रियाज, अभिषेक कुमार, अदिति शर्मा, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, केदार आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी, निमृत कौर अहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफ जैसे प्रतियोगी शामिल हुए थे। सीजन 14 के विनर करणवीर मेहरा रहे थे।
ये भी पढ़ें..
वर्ल्डवाइड 2 दिन में 100Cr कमाने वाली 7 फिल्में, किस नंबर पर Chhaava?
35 साल पहले इस मूवी में अमिताभ बच्चन के मुंह में ठूसी थी रुई, पर क्यों