Kiku Sharda ने छोड़ा कपिल शर्मा का शो? कॉमेडियन ने खुद बताया कृष्णा अभिषेक से झगड़े का सच

Published : Sep 06, 2025, 12:56 PM IST
Kiku Sharda Krushna Abhishek Viral Video

सार

Kiku Sharda prank viral video पर चर्चा के बीच उन्होंने खुद साफ़ किया कि Kapil Sharma Show छोड़ने की बातें अफवाह हैं। कृष्णा संग बहस बस मजाक था। Kiku शारदा ने फैन्स से शो पर ध्यान देने को कहा, वे टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा झगड़ते और तीखी बहस करते नज़र आए थे। इसके बाद कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कीकू शारदा ने नेटफ्लिक्स का यह शो छोड़ दिया है। लेकिन सारे कयासों पर खुद कीकू शारदा ने खुद चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ना केवल कपिल शर्मा का शो छोड़ने की ख़बरों की सच्चाई बताई है, बल्कि उनके वायरल वीडियो की हकीकत भी अपने फैन्स के सामने रखी है।

क्या वाकई कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा का शो?

कीकू शारदा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे कृष्णा अभिषेक के साथ नज़र आ रहे हैं। दोनों इस तस्वीर में चुप रहने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के ऊपर उन्होंने लिखा है, "कभी ना ख़त्म होने वाली कहानी।" तस्वीर के कैप्शन में कीकू ने लिखा है, "ये बंधन कभी नहीं टूटेगा। झगड़ा मजाक भर था। इस गपशप और अफवाहों में मत पड़ो कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है। मैं शो और इस परिवार का हिस्सा हूं। तो ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो। सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।"

 

 

इसे भी पढ़ें : कपिल शर्मा के शो में बीवी और गर्लफ्रेंड संग पहुंचा शख्स! हैरान संजय दत्त ने पूछा- आपने ये कैसे किया?

कीकू शारदा की पोस्ट देखने के बाद उनके मजे ले रहे लोग?

कीकू शारदा की पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा है, "अच्छा कवरअप किया है।" एक अन्य यूजर का कमेन्ट है, "मैंने पहले ही कहा था कि यह प्रैंक है।" एक यूजर ने लिखा है, "सारे न्यूज पर मू* दिया।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "पैसे की बात दिमाग में आते ही मूड ठीक हो गया। मनी पावर।" एक यूजर का कमेंट है, "सिर्फ तीन एपिसोड बचे हैं मतलब अक्षय सर आ सकते हैं। प्लीज सर बता दो सर 3 सीजन से वेट कर रहा हूं आप सबको अक्षय सर को साथ देखने का।"

कीकू शारदा ने ली नए शो में एंट्री

पूरे विवाद के बीच कीकू शारदा ने अमेजन एमएक्स प्लेयर के नए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में एंट्री ले ली है। बतौर होस्ट अशनूर ग्रोवर के इस शो में कीकू शारदा को कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कपिल शर्मा के शो के लिए वे पहले ही अपनी शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा