Kapil Sharma के शो के नए एपिसोड में संजय दत्त और सुनील शेट्टी आए हैं। कोलकाता से आए फैन ने दावा किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड और बीवी दोनों के साथ आया है। संजय दत्त और सुनील हैरान रह गए। एपिसोड शनिवार को Netflix पर देखें।
The Great Indian Kapil Show का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। संजय दत्त और सुनील शेट्टी इस बार कपिल शर्मा के मेहमान बन रहे हैं। एपिसोड के प्रोमो जारी हो चुके हैं और एक प्रोमो तो लोगों का खूब ध्यान भी खींच रहा है। क्योंकि इस प्रोमो में एक शख्स दिख रहा है, जो दावा कर रहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड और बीवी दोनों के साथ शो पर पहुंचा है। इस दावे से कपिल शर्मा तो हैरान हुए ही, सेट पर मौजूद संजय दत्त और सुनील शेट्टी भी चौंक गए।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रोमो हुआ वायरल
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रोमो में जब कपिल ऑडियंस से रूबरू होते हैं, तभी कोलकाता से आए नवीन गुप्ता अपना परिचय देते हैं। वे कहते हैं, "मैं बहुत मूवी देखता हूं। मेरी रियल लाइफ में कुछ ऐसे इंसिडेंट्स हुए हैं कि आज मैं अपनी गर्लफ्रेंड और वाइफ दोनों के साथ आया हूं।" यह सुन कपिल हैरानी जजाते हुए पूछते हैं, "व्हाट डू यू मीन?" (इसका क्या मतलब है)। इसके बाद हैरान कपिल, सुनील और संजय दत्त उस शख्स के पास पहुंच जाते हैं और उसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं। वे कहते हैं, "हम आपसे मिलना चाहते हैं।" इस बीच अर्चना पूरन सिंह पूछती हैं, "ये कैसे संभव हुआ।"
सुनील शेट्टी ने पहचाना कौन गर्लफ्रेंड, कौन पत्नी?
नवीन गुप्ता वीडियो में आगे कपिल शर्मा, सुनील शेट्टी और संजय दत्त से पूछते हैं, "आपको यह गेस करना है कि कौन-सी मेरी गर्लफ्रेंड है और कौन-सी मेरी वाइफ?" जब सुनील शेट्टी इसका जवाब देते हैं तो नवीन के साथ मौजूद एक महिला पूछती है, "आप ये कैसे कह सकते हैं?" इस पर सुनील शेट्टी मजेदार अंदाज़ में कहते हैं, "क्योंकि मैंने दत्त (संजय) के साथ बहुत वक्त बिताया है।" यह सुन संजय दत्त कुछ झेंप जाते हैं और सेट पर मौजूद बाकी सभी लोग हंस पड़ते हैं। संजय दत्त नवीन से पूछते हैं कि “आपने यह कैसे किया? हमें भी सिखा दीजिए।” उनका यह सवाल एक बार फिर ठहाकों की बरसात लेकर आता है।

शनिवार को वेबकास्ट होगा यह एपिसोड
संजय दत्त और सुनील शेट्टी पर पिक्चराइज 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का यह एपिसोड शनिवार (6 सितम्बर) को नेटफ्लिक्स पर वेबकास्ट होगा। बता दें कि संजय दत्त आगे अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम टू दि जंगल' में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे।
