
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी को आखिरी बार दंगल टीवी के शो 'शुभ शगुन' में शहजादा धामी के साथ देखा गया था। इस शो के बाद से कृष्णा ने टीवी से ब्रेक ले लिया है। अब काफी समय बाद कृष्णा ने शो छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया कि शुभ शगुन के मेकर ने उन्हें परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उन लोगों ने अभी तक उनकी पूरी पेमेंट भी नहीं की है, जिसके कारण उन्होंने शूटिंग बंद कर दी है।
बुरे समय से गुजर रही हैं कृष्णा
कृष्णा ने लिखा, ‘मुझमें कभी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज मैंने फैसला किया है कि मैं अब इसे अब और अपने अंदर नहीं रखूंगी। मैं बुरे समय से गुजर रही हूं और पिछला डेढ़ साल मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैं उदास और परेशान हूं और जब मैं अकेली होती हूं तो दिल खोलकर रोती हूं। यह सब तब शुरू हुआ, जब मैंने दंगल टीवी के लिए अपना आखिरी शो शुभ शगुन करना शुरू किया। वो मेरी जीवन का सबसे बेकार फैसला था। मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहती थी, लेकिन मैंने दूसरों की बात सुनी और कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया।’
कृष्णा ने निर्माता पर लगाए यह आरोप
कृष्णा ने आगे लिखा, 'प्रोडक्शन हाउस और निर्माता कुंदन सिंह ने मुझे कई बार परेशान किया है। यहां तक कि एक बार उन्होंने मुझे मेरे मेकअप रूम में बंद कर दिया था, क्योंकि मैं बीमार थी और मैंने शूटिंग न करने का फैसला किया था। क्योंकि वो मुझे मेरे काम की फीस नहीं दे रहे थे और जब मैं बीमार थी और अंदर थी, तो वो मेरे मेकअप रूम के दरवाजे को पीट रहे थे, जैसे कि वो इसे तोड़ ही देंगे। उन्होंने 5 महीने से मुझे मेरी फीस नहीं दी है और यह सचमुच बहुत बड़ी रकम है। मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल ऑफिस कई बार जा चुकी हूं, लेकिन उन्होंने कभी मुझे जवाब नहीं किया।
इसके साथ ही उन्होंने मुझे कई बार धमकी दी। इस दौरान पूरे समय मैं अनसेफ और डरी हुई महसूस कर रही थी। मैं अनसेफ महसूस करती हूं, मैंने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस मामले में कोई कुछ नहीं कर सका। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कोई शो क्यों नहीं कर रही हूं? यही कारण है। मुझे डर लग रहा है कि अगर वही बात दोबारा हुई तो क्या होगा?? मुझे न्याय चाहिए।'
और पढ़ें..
Viral Pics : आरव और न्यासा देवगन की डिनर डेट, लोगों को याद आई काजोल- अक्षय की अधूरी प्रेम कहानी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।