Kumkum Bhagya हो रहा बंद, जानें कब टेलीकास्ट होगा सीरियल का आखिरी एपिसोड

Published : Aug 05, 2025, 06:28 PM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 07:20 PM IST
kumkum bhagya to off air after 11 years know when last episode telecast

सार

Kumkum Bhagya Finale: 2014 से चला आ रहा जीटीवी का पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' 7 सितंबर 2025 को ऑफ एयर हो जाएगा। बताया जा रहा है कि टीआरपी में गिरावट और नए शो के आने से मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है। शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। 

Tv Show Kumkum Bhagya Update: टीवी की दुनिया में अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ पुराने शो बंद हो रहे हैं तो कुछ नए सीरियलों की शुरुआत हो रही है। इसी बीच पिछले 11 साल से घर-घर की पसंद बना हुआ जीटीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) ऑफ एयर होने जा रहा है। फिलहाल शो में प्रणाली राठौड़ और नामिक पॉल लीड रोल में हैं।

कब हुई थी टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की शुरुआत

जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य 2014 में शुरू हुआ था। श्रृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के साथ इस सीरियल की शुरुआत हुई थी। इसमें फिलहाल चौथी पीढ़ी के रूप में प्रणाली राठौड़ और नामिक पॉल नजर आ रहे हैं। IWMBuzz की रिपोर्ट की मानें तो शो को बंद करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि अब इसे अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है। गॉसिप्स टीवी की रिपोर्ट की मानें तो सीरियल का आखिरी एपिसोड 7 सितंबर, 2025 को प्रसारित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि मेकर्स को सीरियल के लिए शाम 7 बजे का स्लॉट ऑफर किया गया था, लेकिन प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए इसे सीधे बंद करने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें... 'पंचायत' की रिंकी का देसी अंदाज, देखते ही बढ़ी धड़कन, देखें 7 PHOTOS

कुमकुम भाग्य में कितनी बार आया लीप

कुमकुम भाग्य में 11 साल में 4 बार लीप देखने को मिला। इसकी शुरुआत श्रृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के साथ हुई थी। बाद में इसमें एक जबरदस्त ट्विस्ट आया और कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर को लीड रोल में दिखाया जाने लगा। कृष्णा और मुग्धा के बाद अबरार काजी और राची शर्मा की शो में एंट्री हुई। फिलहाल प्रणाली राठौड़ और नामिक पॉल इसमें नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो के 5 कन्फर्म कंटेंस्टेंट! जानें उनके नाम

कुमकुम भाग्य की जगह लेगा नया शो 'गंगा माई की बेटियां'

बताया जा रहा है कि कुमकुम भाग्य के ऑफ एयर होने के बाद इसकी जगह नया सीरियल 'गंगा माई की बेटियां'शुरू होगा। रवि दुबे और सरगुन मेहता के ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरियल में अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और शुभांगी लाटकर लीड रोल में नजर आएंगे। फिलहाल ये सीरियल अपने टाइम स्लॉट का इंतजार कर रहा है। जीटीवी से जुड़े सूत्र का कहना है कि वो अपने प्रोग्राम्स में फेरबदल कर रहा हैं। उनका मोटिव दर्शकों के सामने बेहतर कंटेंट पेश करना है। 'जाने अनजाने हम मिले', 'वसुधा' और 'जागृति एक नई सुबह' जैसे अन्य सीरियलों की टाइमिंग भी चेंज की गई है। इसके अलावा एक नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव'भी लॉन्च किया गया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार