9 साल रिलेशनशिप के बाद की शादी 2 साल भी नहीं टिकी, Kundali Bhagya एक्टर ले रहा तलाक

Kundali Bhagya Actor Sanjay Gagnani Ahead For Divorce. टीवी जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल कुंडली भाग्य के एक्टर संजय गगनानी पत्नी से तलाक ले रहे है। बता दें कि दोनों की शादी को अभी 2 साल ही हुए हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से अक्सर अच्छी और बुरी खबरें सुनने को मिलती ही रहती हैं। एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) के एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) पत्नी पूनम प्रीत (Poonam Preet) से तलाक लेने जा रहे हैं। आपको बता दें कि कपल की शादी अभी 2 साल ही हुए है और दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया है। खबरों की मानें तो शादी के बाद से ही दोनों रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे है।

चर्चा में कुंडली भाग्य एक्टर संजय गगनानी

Latest Videos

टीवी शो कुंडली भाग्य से फेमस हुए संजय गगनानी सुर्खियां बटोर रहे हैं। 9 साल की रिलेसनशिप के बाद नवंबर 2021 में पूनम प्रीत के साथ शादी करने वाले संजय अब तलाक के वकीलों से सलाह ले रहे हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो संजय ने पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे उनके तलाक की अटकलें लगाई गईं। इस स्टोरी में एक्टर के डिटैचमेंट गेम के दमदार होने की बात कही थी। वहीं, टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के हिसाब से संजय की शादी खतरे में पड़ गई है और वह अब पूनम से अलग होने पर विचार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से पूनम और संजय की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी चल रही है और यह इस हद तक बढ़ गई है कि उन्होंने अब इसे खत्म करने का फैसला कर लिया है।

ऐसे शुरू हुई था संजय गगनानी-पूनम प्रीत की कहानी

बता दें कि संजय गगनानी और पूनम प्रीत की लव स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुरू हुई थी। जब संजय ने फेसबुक पर पूनम को देखा तो वह उन पर अपना दिल हार बैठे और उन्हें अपना करियर बनाने के लिए मुंबई बुलाया। कपल 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद धूमधाम से 2021 दिल्ली में शादी की। इस शादी में कई टीवी स्टार्स भी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें...

आरती सिंह के हाथों में रची मेहंदी, समुंदर किनारे हुई सेरेमनी की PHOTOS

कौन है दुल्हन बनने जा रही आरती सिंह, जिसके साथ बचपन में हुआ गंदा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान