Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में काम करने स्मृति ईरानी हर दिन कितना चार्ज करेंगी?

Published : Jul 08, 2025, 03:10 PM IST
smriti  irani kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2

सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। शो 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस शो के लिए स्मृति ईरानी हर दिन का कितना चार्ज कर रहे हैं, ये आपको बताते हैं। 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Premiere: एकता कपूर का मोस्ट फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने दूसरे सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रहा है। मेकर्स ने हाल ही में शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का पहला लुक भी शेयर किया था। वहीं, अब शो का प्रोमो भी जारी कर दिया है। शो का पहला प्रोमो देखने के बाद फैन्स इस शो को देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच स्मृति से जुड़ी एक खास जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन में काम करने स्मृति हर एपिसोड के कितना चार्ज कर रही हैं, इसकी जानकारी सामने आई है। आइए, जानते हैं पूरी डिटेल...

स्मृति ईरानी की फीस का खुलासा

क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो के 1800 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हुए और हाल ही में 3 जून को इसने अपने 25 साल पूरे किए। अब रीबूट वर्जन इसी महीने की 29 तारीख से शुरू हो रहा है, जिसे रात 10.30 बजे स्टार प्लस पर देखा जा सकेगा। वहीं, खबरों की मानें तो इसे ओटीटी जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। आपको बता दें कि शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी इन सभी सालों में काफी आगे बढ़ी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी जब 25 साल पहले उन्होंने शो ज्वाइन किया था तब उन्हें हर एपिसोड के लिए 1800 रुपए फीस मिलती थी। हालांकि, बाद ये फीस बढ़ गई थी। वहीं, मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो के सीजन 2 में काम करने स्मृति को हर दिन 14 लाख रुपए फीस मिलेगी। साथ ही वे जेड प्लस सिक्युरिटी के बीच शो की शूटिंग करेंगी। बताया जा रहा है कि शो के भव्य लॉन्च के दौरान निर्माता सख्त नो-फोन पॉलिसी और सेट पर सीमित लोगों को ही आने की परमिशन देंगे।

 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के बारे में

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटी क्लिप शेयर की है। इसमें बताया गया है कि दर्शक इस सीरियल को कब और कहां देख सकते हैं। प्रोमो में दिखाया कि 4 लोगों की एक फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खा रही है और तभी टीवी पर सीरियल का टाइटल सॉन्ग बजता है। फिर आपस में चर्चा शुरू होती है कि स्मृति ईरानी इस सीरियल में वापसी करेंगी या नहीं। जब वे सीरियल में उनकी वापसी की संभावनाओं पर बहस करते हैं तो वीडियो में स्मृति तुलसी के रूप में दिखाई देती है। वो पूजा करते हुए कहती है क्यों नहीं आऊंगी, जरूर आऊंगी, हमारा 25 सालों को जो साथ है।

150 एपिसोड का होगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 के एपिसोड की बात करें तो ये करीब 150 एपिसोड का होगा। शो के मेकर्स का कहना है कि इस शो के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को एक साथ लाया और सिर्फ 150 एपिसोड पूरे करके ये शो 2000 एपिसोड तक पहुंचेगा। ये शो इसका हकदार है। बता दें कि शो में स्मृति के साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमालिका गुहा,शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, अमन गांधी, अंकित भाटिया, तनीषा मेहता लीड रोल में नजर आएंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे