
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Alert: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 11 अगस्त के एपिसोड में दिखाया गया कि नंदिनी, तुलसी को अजय से शादी रोकने की सलाह देती है। ऐसे में परी उस पर भड़क जाती है और कहती है कि अजय से शादी करना उसकी अपनी मर्जी है। इस पर नंदिनी कहती है कि वो अजय से शादी सिर्फ अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए कर रही है, लेकिन परी अपनी बात पर अड़ी रहती है। फिर परी जोर देकर कहती है कि उसके पिता मिहिर बिना सोचे-समझे उसकी शादी तय नहीं करेंगे। वो शिकायत करेगी कि मुन्नी की वजह से तुलसी ने लगभग उसकी शादी तोड़ दी थी, और अब नंदिनी भी वही कर रही है।
12 अगस्त के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वृंदा अपने भाई नितिन को सलाह देगी कि वो पुलिस स्टेशन जाकर वीरेन से रिश्वत लेने की बात कबूल करे, क्योंकि उसने अपने पड़ोस में एक ऐसा ही मामला देखा है, जहां एक आदमी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, नितिन उसे इस मामले से दूर रहने के लिए कहेगा। ऐसे में वृंदा इस मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला करती है। वहीं शो में पहला ट्विस्ट तब आएगा, जब नोइना (बरखा बिष्ट) की शांतिनिकेतन में एंट्री होती है। इस दौरान परी और अजय का संगीत समारोह चल रहा होता है। इसके बाद वो गलती से तुलसी के पौधों को नुकसान पहुंचा देती है। बाद में, वो मिहिर की कॉलेज की दोस्त निकल आएगी और फिर वो तुलसी को अनकंफर्टेबल महसूस कराएगी।
ये भी पढ़ें..
Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट रूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब का बढ़ा बीपी-देखें मजेदार टीजर
वृंदा, वीरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जाएगी और अधिकारी को उसके द्वारा की गई दुर्घटना की पूरी कहानी बताएगी। इसके बाद शो में दूसरा ट्विस्ट तब आएगा, जब पुलिस अधिकारी वीरेन से संपर्क करेगा और वृंदा की तस्वीर उसे शेयर करेगा, जिससे पता चलेगा कि वो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गई थी। जैसे ही वृंदा पुलिस स्टेशन से बाहर निकलेगी, वैसे ही अचानक उसके पीछे गुंडें पड़ जाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि वो गुंडों से कैसे बचेगी। वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में अंगद और वृंदा करीब आ जाएंगे। वहीं एक्सीडेंट का ड्रामा दोनों को करीब लाने में काफी मदद करेगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।