
Kaun Banega Crorepati 17 First Episode Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन 11 अगस्त से सोनी लिव पर शुरू हुआ। बतौर होस्ट अमिताभ बच्चन का चिर-परिचित अंदाज़ देखने को मिला। लेकिन शो में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो कंटेस्टेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होंगे। इन बदलाव के बारे में भी हम बात करेंगे, लेकिन पहले बात करते हैं 'KBC' के नए मतलब की। अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत में बताया कि KBC का मतलब नॉलेज, बिलीव और करेक्शन है। उन्होंने इसके बाद बताया कि यह KBC का सिल्वर जुबली (25वां) साल है। इसलिए हॉट सीट भी एकदम नई लाई गई है। अब नज़र डालिए KBC के 17वें सीजन में किए गए बदलाओं के बारे में...
अभी तक KBC के पहले सवाल का सही जवाब देने पर कंटेस्टेंट को 1000 रुपए मिलते थे। लेकिन अब गेम में बदलाव करते हुए इस राशि को बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है। यानी अब पहले सवाल पर कंटेस्टेंट 5000 रुपए जीत सकता है।
अब तक 'कौन बनेगा करोड़पति' में कोई भी कंटेस्टेंट 5 सवालों के सही जवाब देकर 10 हजार रुपए कमा पाता था। यह पहला पड़ाव होता था। लेकिन अब 5 सवालों के जवाब देकर 25 करोड़ रुपए जीतने का मौका है। यह शो का पहला पड़ाव है। यानी कोई भी कंटेस्टेंट इस सवाल को पार करने के बाद कम से कम इतनी राशि अपने साथ लेकर जाएगा।
KBC का दूसरा पड़ाव पिछले सीजन तक 3.20 लाख रुपए का होता था। लेकिन 17वें सीजन में यह राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। यानी कि अब कोई भी कंटेस्टेंट 5 लाख रुपए वाले सवाल का सही जवाब देने के बाद कम से कम इतनी रकम निश्चित रूप से अपने साथ लेकर जाएगा।
पिछले सीजन तक 'कौन बनेगा करोड़पति' में चार लाइफ लाइन ऑडियंस पोल, वीडियो कॉल अ फ्रेंड, डबल डिप और 50:50 थीं। लेकिन इस बार सिर्फ तीन लाइफ लाइन हैं। ऑडियंस पोल और 50:50 को जारी रखा गया है। एक नई लाइफ लाइन संकेत सूचक जोड़ी गई है, जिसके इस्तेमाल से कंटेस्टेंट उस सवाल के बारे में क्लू ले सकता है और सही जवाब दे सकता है।
लखनऊ उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में उप महा प्रबंधन के पद पर सेवाएं दे रहे मानवप्रीत सिंह KBC 17 के पहले कंटेस्टेंट बने। उन्होंने जल्दी फाइव के दौरान सभी पांचों सवालों के तेज और सही जवाब दिए थे, जिसके चलते उनका खेल छठे सवाल के साथ शुरू हुआ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।