
OTT Releases This Week: 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच ओटीटी पर धमाका होने वाला है। इस बीच नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, जिओ हॉटस्टार, प्राइम वीडियो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में..
सारे जहां से अच्छा
प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, कृतिका कामरा, रजत कपूर और अनूप सोनी स्टारर वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
कोर्ट कचहरी
कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज 'कोर्ट कचहरी' में पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा और पुनीत बत्रा जैसे सेलेब्स लीड रोल में हैं। यह सीरीज 13 अगस्त, 2025 से सोनी लिव स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज का लोग कई समय से इंतजार कर रहे हैं।
तेहरान
जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'तेहरान' 14 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। जॉन अब्राहम के साथ-साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा लीड रोल में हैं।
कौन बनेगा करोड़पति 17
अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन सोनी टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर ऑन एयर होगा। यह शो 11 अगस्त, 2025 से टेलीकास्ट होगा।
बिग बॉस 19
बिग बॉस का 19वां सीजन कलर्स चैनल के साथ-साथ जियोहॉटस्टार पर 24 अगस्त से स्ट्रीम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, राम कपूर, गौतमी कपूर जैसे सेलेब्स नजर आएंगे।
मां
काजोल की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मां' 15 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। कुछ समय पहले यह फिल्में सिनेमाघरों में आई थी। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
ये भी पढ़ेें..
Bigg Boss 19: कौन हैं वो 8 सेलेब्स जिन्होंने किया सलमान खान के शो को रिजेक्ट
लव इज ब्लाइंड
'लव इज ब्लाइंड' का दूसरा सीजन 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
नाइट ऑलवेज कम्स
अमेरिकी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'नाइट ऑलवेज कम्स' 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।