
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Spoiler Alert: सब टीवी का पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हमेशा से ही घर-घर की पसंद बना हुआ है। वहीं, इन दिनों सीरियल में काफी कुछ मसालेदार देखने को मिल रहा है। गोकुलधाम सोसायटी में जबरदस्त गदर मचा हुआ और हर कोई जेठालाल की मदद करने के लिए एक शख्स को चाल में फंसाने की प्लानिंग कर रहा है। क्या ये प्लानिंग कामयाब होगी, ये देखने मजेदार होगा।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक दिखाया कि जेठालाल अपने 25 लाख रुपए गलत अकाउंट में ट्रांसफर करके पछता रहा है। और जिसके अकाउंट में ये रुपए गए हैं, वो शख्स रुपए लौटाने को तैयार नहीं है। पूरी गोकुलधाम सोसायटी मिलकर उस शख्स के खिलाफ प्लान बनाती है ताकि किसी भी तरह से जेठालाल को उसके रुपए वापस मिल जाए। बबीताजी ब्रोकर बनकर उससे मिलती है और उसे घर खरीदने के लिए जैसे-तैसा राजी कर लेती है। वो शख्स भी बबीताजी के झांसे में फंस जाता है और आखिरकार पोपटलाल का घर खरीदने को तैयार हो जाता है। पोपटलाल भेष बदलकर उस शख्स से मिलता है और घर देखने के बाद वो इसे खरीदने के लिए राजी हो जाता है। वो रुपए डिपॉजिट करने के लिए तैयार होता है।
ये भी पढ़ें... TMKOC की दयाबेन के असली पति कौन और क्या करते हैं? यहां जानें सबकुछ
KSBKBT रीबूट के 3 TWIST: क्या ऐसे टूट जाएगी परी की शादी, वीरेन चलेगा यह चाल
जेठालाल अपने 25 लाख रुपए वापस पाने के लिए सोसायटी वालों के साथ मिलकर प्लान बनाता है। तप्पू सेना पोपटलाल के घर के नकली कागजात तैयार करती हैं और उसे मास्टर भिडे को दे देते हैं। भिडे भी पेपर देखकर खुश हो जाता है और उसे लगता है कि इन नकली कागजातों को कोई पकड़ नहीं पाएगा। अब वो शख्स रुपए डिपॉजिट करने के लिए अय्यर के साथ गोकुलधाम सोसायटी पहुंचता है। बीच में उसे थोड़ा शक होता है, लेकिन अय्यर बात को संभाल लेता है।
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शख्स रुपयों से भरा बैग लेकर पोपटलाल के घर को खरीदने पहुंचेगा, लेकिन तभी वो कुछ ऐसा करेगा कि बबीताजी, भिडे और जेठालाल के होश उड़ जाएंगे। क्या जेठालाल को रुपए मिल पाएंगे, क्या उनका प्लान सफल होगा, क्या वो शख्स रुपए देगा.. अपकमिंग एपिसोड में ये सब देखना मजेदार होगा।