KSBKBT रीबूट के 3 TWIST: क्या ऐसे टूट जाएगी परी की शादी, वीरेन चलेगा यह चाल

Published : Aug 11, 2025, 02:29 PM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 03:00 PM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Alert: तुलसी को वीरेन के अपराध का पता चल जाता है, पर मिहिर उसकी बातों को नकारता है और परी की शादी अजय से करवाना चाहता है। नंदिनी, तुलसी को शादी टालने की सलाह देती है, जिसे परी सुन लेती है और नाराज हो जाती है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। 10 अगस्त के एपिसोड में दिखाया जा गया कि तुलसी को असली अपराधी का पता चल जाता है। ऐसे में वो वीरेन को दुर्घटना से जुड़ा एक स्केच दिखाती है। वहीं वीरेन भी अपना गुनाह कबूल कर लेता है। इसके बाद तुलसी यह सब पुलिस को बताने का फैसला करती है।

क्या तुलसी तुड़वा पाएगी परी और अजय की शादी ?

अब 11 अगस्त के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी, परी की शादी तोड़ने का फैसला करेगी। ऐसे में वीरेन कहेगा कि अगर शादी टूटी तो वो समाज को क्या बताएगी। इसके बाद शो में पहला ट्विस्ट तब आएगा जब वीरेन, परी के अतीत और उसके एक्स बॉयफ्रेंड रणविजय का जिक्र करेगा। यह सब सुनकर तुलसी हैरान रह जाएगी कि यह सब वीरेन को कैसे पता है। इसके अलावा वीरेन, तुलसी को धमकी देगा कि अगर उसने एक्सीडेंट वाली बात किसी को बताई, तो वो परी के पास्ट की बात सबको बता देगा। इसके बाद तुलसी, मिहिर को यह बताने जाएगी, तो मिहिर उसकी बातों पर भरोसा नहीं करेगा। यहां तक कि मिहिर, तुलसी पर भड़क जाता है, उसे अंगद के जेल जाने का जिम्मेदार भी ठहराएगा और अपने बच्चों पर ध्यान न देने का आरोप लगाएगा। वो बताता है कि कैसे परी ने उससे मिन्नतें की थीं कि वो तुलसी को उसकी शादी न तोड़ने दे। वीरेन की सच्चाई जानने के बावजूद, मिहिर जिद करता है कि परी, अजय से शादी ही करेगी।

ये भी पढ़ें..

'उसने मुझे बंद कर दिया फिर..', कास्टिंग काउच पर छलका जैस्मिन भसीन का दर्द

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएंगे यह 2 बड़े ट्विस्ट

फिर अगले दिन, विरानी परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए इकट्ठा होगा। इस दौरान दूसरा ट्विस्ट तब आएगा, जब नंदिनी, तुलसी से कहेगी कि उसने अजय के बारे में पता किया है। अजय एक अच्छा लड़का है, लेकिन उसका परिवार रूढ़िवादी है, जो समाज की ज्यादा चिंता करता है। ऐसे में नंदिनी, तुलसी को परी की शादी टालने की सलाह देगी, लेकिन तुलसी कहेगी कि वो ऐसा नहीं कर सकती है, क्योंकि परी खुश है और उसकी शादी में बस एक दिन बचा है।

वहीं शो में तीसरा ट्विस्ट कब आएगा जब परी उनकी बातचीत सुन लेगी और हैरान रह जाएगी। वो सोचेगी कि क्या नंदिनी उसकी शादी तुड़वाने आई है। इसके बाद परी, नंदिनी को खरी खोटी सुनाएगी और फिर गुस्से में कहेगी कि उसे यह तय करने का कोई हक नहीं है कि उसे किससे शादी करनी है। वो नंदिनी से कहेगी कि वो बिना कोई बखेड़ा किए शादी में आए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Update: सनी लियोनी की एंट्री, पूछ डाले ऐसे- ऐसे सवाल
Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग