
Kapil Sharma Security Increased: मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। दरअसल कुछ समय पहले कनाडा में उनके कैप्स कैफे में दो बार फायरिंग हुई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चला है कि कपिल शर्मा की सुरक्षा किस कैटेगिरी में बढ़ाई गई है। गोलीबारी की घटनाओं के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग शामिल है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर इसकी जिम्मेदारी खुद पर ली थी। ऐसे में अब पुलिस अलर्ट हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 जुलाई की रात को कपिल के रेस्टोरेंट पर 9 राउंड गोलियां चलाई गई थीं। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के एक कार्यकर्ता ने ली थी। हरजीत सिंह लाडी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल हैं। कहा जा रहा था कि हरजीत सिंह लाडी, कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने उनके कैफे पर गोलियां चलाई हैं। वहीं 7 अगस्त को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनके कैप्स कैफे के बाहर 25 गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थीं। इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। ऐसे में मुंबई पुलिस पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें..
OTT Release 11-17 August: इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल, रिलीज होंगी ये 8 फिल्में-वेब सीरीज
कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वो अपने हिट शो कपिल शर्मा शो सीजन 3 में नजर आ रहे हैं। इस शो का प्रीमियर 21 जून को नेटफ्लिक्स पर हुआ था। तब से इस शो में कई सेलेब्स नजर आ चुके हैं। इसके अलावा कपिल कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, इसके टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। वहीं कपिल ने हाल ही में बिजनेस में भी कदम रखा है। उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर 7 जुलाई 2025 को कनाडा में एक रेस्टोरेंट खोला , जिसका नाम KAP'S CAFE है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।