स्मृति ईरानी से हितेन तेजवानी तक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में काम करने के लिए कौन चार्ज कर रहा मोटी रकम

Published : Jul 23, 2025, 11:09 AM IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Star Fess: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। इस शो में काम करने के लिए स्मृति ईरानी को एक एपिसोड के 14 लाख रुपए मिल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि बाकी सेलेब्स को कितनी फीस मिल रही है।

PREV
18
स्मृति ईरानी

स्मृति इरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में फीमेल लीड तुलसी विरानी के रोल में दिखाई देंगी। इस शो के जरिए वो एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने जा रही हैं। इसके लिए वो प्रति एपिसोड 14 लाख रुपए वसूल रही हैं।

28
अमर उपाध्याय

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अमर उपाध्याय लीड मिहिर विरानी के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया था, जिसे देखकर लोग काफी एक्साइटेड हो गए थे। इस शो में काम करने के लिए मेकर्स उन्हें एक एपिसोड के 1.5 करोड़ रुपए दे रहे हैं।

38
गौरी प्रधान

गौरी प्रधान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अहम रोल में नजर आएंगी। इस शो के लिए उन्हें एक एपिसोड के लिए 80 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की फीस मिल रही है।

48
हितेन तेजवानी

हितेन तेजवानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक बार फिर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। इस शो में हितेन करण विरानी की भूमिका में दिखाई देंगे। इसमें काम करने के लिए हितेन प्रति एपिसोड 1 से 1.5 लाख रुपए वसूल रहे हैं।

58
केतकी दवे

'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के पहले पार्ट में केतकी दवे को लोगों ने खूब पसंद किया था। उन्हें इस शो के लिए लगभग 1 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिल रहे हैं।

68
शक्ति आनंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शक्ति आनंद को 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' के लिए प्रति एपिसोड के 80 हजार से 1.5 लाख रुपए के बीच सैलरी मिल रही है।

78
कमलिका ठाकुरता

कमलिका ठाकुरता इस शो में काम करने के लिए एक एपिसोड के 1 लाख रुपए के लगभग ले रही हैं।

88
कब और कहां देख सकते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर कर खुलासा किया था कि यह शो 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टारप्लस पर ऑनएयर किया जाएगा। वहीं आप इसे जियो हॉट स्टार पर भी देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के सीजन 2 में कुल 150 एपिसोड होंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories