Laughter Chefs 3: किस OTT पर देखें भारती सिंह का कुकिंग शो, होंगे इतने एपिसोड

Published : Nov 23, 2025, 01:17 PM IST
laughter chefs season 3 ott release date

सार

टीवी का कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के शुरू होने का सभी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच शो को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। शो की ओटीटी रिलीज डेट के साथ कंटेस्टेंट्स और एपिसोड से जुड़ी नई अपडेट्स भी रिवील हो गई है। आइए, जानते हैं डिटेल…

किचन में मस्ती से भरपूर दो सफल सीजन के बाद लाफ्टर शेफ्स अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इस बार पागलपन पहले से कहीं ज्यादा देखने को मिलने वाला है। होस्ट भारती सिंह का ये रियलिटी शो मशहूर हस्तियों के साथ फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इसमें हंसी मजाक, शरारतें और बेहद मनोरंजक तरीकों से प्रतिस्पर्धा करते हुए व्यंजन बनाने की कोशिश की जाएगी। अगर आपको कॉमेडी, ड्रामा और कुकिंग एक साथ पसंद है तो लाफ्टर शेफ्स आपके लिए एक बेहतरीन वीकेंड का वादा करता है। ये शो अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है।

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 ऑनलाइन कहां देखें?

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 अब कलर्स और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है और इसे ओटीटीप्ले प्रीमियम के जरिए भी देखा जा सकता है। लाफ्टर शेफ्स 3 का प्रीमियर 22 नवंबर को हुआ। हर शनिवार और रविवार को नए एपिसोड देखने मिलेंगे, जिससे कॉमेडी का वीकली डोज दर्शकों को मिलेगा। इस शो ने वीकेंड प्राइम-टाइम मनोरंजन के लिए पति पत्नी और पंगा के टाइम स्लॉट पर अपना कब्जा कर लिया है। शो के फॉर्मेट की बात करें तो इसका मूल भाव है मशहूर हस्तियां व्यंजन बनाते हुए हंसी-मजाक के जरिए एक साथ कई काम निपटाती नजर आएंगी। हालांकि, सीजन 3 एनर्जी को एक नए लेवल पर ले जाने का वादा करता है। मेकर्स ने इस सीजन में तीन गुना ज्यादा पागलपन का संकेत दिया है, जिसमें रेसिपी, शरारतें, सरप्राइज टास्क और जबरदस्त किचन ड्रामा होगा। शेफ हरपाल सिंह सोखी जज पैनल में व्यंजनों का स्वाद चखने और प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करने के लिए लौट रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में यह मजबूत कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर? जानें कौन हैं वो

लाफ्टर शेफ्स 3 के बारे में

लाफ्टर शेफ्स 3 के इस सीजन में सभी कंटेस्टेंट्स को 2 टीम में बांटा गया है। एक टीम का नाम छुरी और दूसरे का नाम कांटा है। एक टीम में एली गोनी, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल और कश्मीरा शाह नजर आएंगे। वहीं दूसरी टीम में विवियन डिसेना, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी नजर आएंगे। कौन-सी टीम क्या कमाल दिखाती है ये देखना मजेदार होगा। इस सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य नजर नहीं आएंगे। खबरों की मानें तो इसके 50 से ज्यादा एपिसोड हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें... De De Pyaar De 2 Day 9: अजय देवगन की फिल्म की बढ़ी कमाई, 100Cr से बस इतनी दूर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?