
'बिग बॉस 19' में अपने बोल बच्चन की वजह से चर्चा में रहने वाली तान्या मित्तल के सितारे बुलंदी पर हैं। उन्हें इस रियलिटी शो ने पहला फिक्शन टीवी शो दिला दिया है। जी हां, टीवी क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर ने तान्या को अपने अगले शो में कास्ट करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, एकता बिग बॉस के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर पहुंचीं और वहां उन्होंने सलमान खान और सभी कंटेस्टेंट्स के सामने तान्या मित्तल को अपने नए शो में कास्ट करने की घोषणा की तो ना सिर्फ तान्या, बल्कि वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।
'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान स्टेज पर एकता कपूर का वेलकम कर रहे हैं। इसके बाद एकता कंटेस्टेंट्स से रूबरू होती हैं और कहती हैं, "सर (सलमान खान) के शो में एक ऑफर करना मेरा रिवाज़ रहा है। दो लोग हैं, जिन्हें मैं कास्ट करना पसंद करूंगी। उनमें एक एक्टर नहीं है, अमाल। और दूसरी इंसान है ये दुनिया पित्तल दी। आपको कास्ट करना पसंद करूंगी तान्या।" एकता का ऐलान सुन सभी लोग हैरान रह गए। इसके बाद टीवी क्वीन ने तान्या के बारे में कहा, "इनका राहू 10 में है और कहते हैं कि जिनका राहू 10 में, दुनिया वश में।"
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 : घरवालों को डबल झटका, एक नहीं, ये कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर!
एकता कपूर का ऐलान सुनने के बाद तान्या मित्तल एकदम अवाक रह गईं। उन्होंने आभार जताते हुए कहा, "मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा है मैम। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।" हालांकि, शो के होस्ट सलमान खान ने तान्या की टांग खींची और मजाकिया लहजे में कहा, "लेकिन गरीब लड़की का रोल है। कैसे अदा करोगी।" यह सुन तान्या और वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंस पड़े। सलमान खान और एकता कपूर भी हंसी नहीं रोक सके। हालांकि, अभी तक एकता कपूर ने शो के बारे में ज्यादा डिटेल साझा नहीं की है।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: कुनिका ने मालती को कहा लेस्बियन, भाई दीपक चाहर ने लगाई क्लास
तान्या मित्तल से पहले भी एकता कपूर 'बिग बॉस' में आकर कंटेस्टेंट्स को अपने शो में कास्ट कर चुकी हैं। वे तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और प्रतीक सहजपाल को 'नागिन 6' में ले चुकी हैं। एकता फिलहाल अपने शो 'नागिन 7' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 13 दिसंबर से शुरू होगा। इस शो की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी भी 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।