
'बिग बॉस 19' में हाई-वोल्टेज ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में फैमिली वीक दिखाया जा रहा है। वहीं अब इस हफ्ते अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और मालती चाहर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। वहीं अब 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में कोई एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, कौन हुआ घर से बाहर?
कुछ समय से मालती के बेघर होने की अटकलें जोरों पर थीं, लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते बिग बॉस के घर को अलविदा कहने वाली मालती नहीं, बल्कि कुणिका सदानंद हैं। BBInsiderHQ नाम के एक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, कुणिका इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं। कुणिका सदानंद निश्चित रूप से बिग बॉस के इस सीजन की सबसे मजबूत और चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। अपने विचारों और व्यवहार के कारण वो कई झगड़ों और विवादों का हिस्सा रही हैं। कई वीकेंड का वार एपिसोड में उन्हें शो के होस्ट सलमान खान से डांट भी पड़ी है।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: कुनिका ने मालती को कहा लेस्बियन, भाई दीपक चाहर ने लगाई क्लास
क्यों बीच में अटक गई फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' ? अब हुआ खुलासा
'बिग बॉस 19' में इससे पहले, इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन की चर्चा थी। हालांकि, डबल एविक्शन के बारे में कोई अपडेट या जानकारी नहीं है। खबरों के मुताबिक, इस बार अमाल मलिक और शहबाज बदेशा बिग बॉस के निशाने पर होंगे। इसके अलावा, सलमान खान अशनूर, फरहाना और तान्या को एक मजेदार और अनोखा टास्क देंगे, जहां उन्हें एक-दूसरे से मुकाबला करने के लिए कहा जाएगा कि कुणिका सदानंद के लिए कौन परफेक्ट बहू हो सकती है।
पिछले कुछ हफ्तों में जीशान, बसीर अली खान, नेहल चुदासमा, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज जैसे कुछ सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। ऐसे में इस शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, मालती चाहर और प्रणीत मोरे हैं। आप इस शो को जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देखा जा सकता है।