
'बिग बॉस 19' का यह हफ्ता कंटेस्टेंट्स के नाम रहा। सबसे आखिर में मालती चाहर के भाई क्रिकेटर दीपक चाहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुनिका सदानंद को उनके उस बयान के लिए आइना दिखाया, जिसमें उन्होंने मालती को लेस्बियन कहा था। नेशनल टीवी पर कुनिका ने तान्या मित्तल के साथ एक बातचीत में यह दावा किया था कि उन्हें मालती के लेस्बियन होने का पूरा यकीन है। उनके इस बयान के लिए पिछले हफ्ते होस्ट के तौर आए रोहित शेट्टी ने उन्हें फटकार लगाई थी। अब दीपक चाहर ने भी उन्हें इस मामले हिदायत दी है।
दीपक चाहर हाल ही में बहन मालती से मिलने 'बिग बॉस' के घर में पहुंचे। इस दौरान वे सभी कंटेस्टेंट से मिले। जब वे डाइनिंग एरिया में सभी कंटेस्टेंट के साथ बैठे हुए थे, तब उन्होंने कुनिका को उनका कमेंट याद दिलाया, जिसके बारे में मालती भी नहीं जानती थीं। दीपक ने कुनिका से कहा, "एक पॉइंट है…आपको बुरा लगेगा। भाषा के लिए माफ़ी चाहता हूं। आपने अगर किसी को लेस्बियन बोला या गे बोल दिया तो ये बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। मैं ये नहीं कहूंगा कि आप गलत बोल रहे हो या झूठ बोल रहे हो। आपने ये बोला था कि 'मैं 100 परसेंट श्योर हूं कि वो लेस्बियन है।' ये बहुत गलत बात है।"
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: इस हफ्ते कौन हुआ घर से बाहर? नाम जान कर लग सकता है झटका!
दीपक ने आगे कहा, “मैं बस यह कहना चाहता हूं कि ये मैरिड तो है नहीं। अगर इसने भी किसी के बारे में बोला तो वो भी मैरिड नहीं...अगर मैरिड लोग नहीं है और उसके बारे में ऐसा बोल दो तो इस शो के बाद उसके बारे में हो सकता है कि लोगों के दिमाग में एक सोच जाए।।” दीपक ने इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि आज लोग अपने सेक्शुअल प्रेफेरेंसेज के बारे में खुलकर बात करते हैं। देश में उन्हें इस बात की आज़ादी है। फिर भी जब तक कोई खुद सामने आकर अपने सेक्शुअल ओरिएंटेशन के बारे में बात नहीं करता, किसी और को उन्हें लेबल करने का अधिकार नहीं है। चाहे वह बिग बॉस हो या फिर असल जिंदगी।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 Winner: कौन बनेगा 'बिग बॉस 19' का विनर? फराह खान ने किया खुलासा
पिछले हफ्ते रोहित शेट्टी ने कुनिका को फटकार लगाई थी और कहा था कि किसी की सेक्शुअलिटी पर कमेंट करना ठीक है। इसके बाद कुनिका ने मालती चाहर से माफ़ी मांग ली थी। हालांकि, मालती इस बात से अनजान थीं कि कुनिका ने आखिर ऐसा कहा क्या था। दीपक ने जब इसका खुलासा किया तो मालती कुनिका से नाराज़ नज़र आईं। मालती ने बताया कि जब फैमिली वीक के दौरान कुनिका के बेटे अयान लाल घर में आए थे और उन्होंने अपनी मां की ओर से उनसे माफ़ी मांगी, तब भी वे इस बात से अनजान थीं कि उन्हें लेस्बियन कहा गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।